पांचवी पुण्यतिथि मनायी गयी

पांचवी पुण्यतिथि मनायी गयी फोटो 5 (पुण्यतिथि समारोह में भाग लेते ग्रामीण)जमुई . सदर प्रखंड क्षेत्र के दौलतपुर गांव के समीप स्थित मुरलीमनोहर धाम में पूर्व स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व मुखिया स्व.कन्हैया प्रसाद सिंह की पांचवी पुण्यतिथि समाजसेवी सुधीर राम की अध्यक्षता में मनायी गयी. सर्वप्रथम उपस्थित ग्रामीणों नें उनके समाधि स्थल पर पुष्पांजलि की.मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 6:42 PM

पांचवी पुण्यतिथि मनायी गयी फोटो 5 (पुण्यतिथि समारोह में भाग लेते ग्रामीण)जमुई . सदर प्रखंड क्षेत्र के दौलतपुर गांव के समीप स्थित मुरलीमनोहर धाम में पूर्व स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व मुखिया स्व.कन्हैया प्रसाद सिंह की पांचवी पुण्यतिथि समाजसेवी सुधीर राम की अध्यक्षता में मनायी गयी. सर्वप्रथम उपस्थित ग्रामीणों नें उनके समाधि स्थल पर पुष्पांजलि की.मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए समाजसेवी श्री राम ने कहा कि कन्हैया सिंह एक प्रखर समाजसेवी व स्वतंत्रता सेनानी थे और वे अपने जन सेवा के बलबूते 24 जून 1961 क ो पंचायत के मुखिया के रुप में निर्वाचित हुए थे.उन्होंने कहा कि अपने जीवन काल में वे गरीबों, किसानों, दलितों, शोषितों व पीडि़तों की सेवा करते रहे. उनके द्वारा जनहित में किये गये कार्य आज भी समाज में सराहनीय हैं और उनकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती है और हम सबों को उनके बताये हुए मार्गो का अवश्य अनुसरण करना चाहिए.इस अवसर पर संतोष कुमार सिंह, चंद्रभान सिंह, भरत नारायण सिंह, संजय सिंह, अजय सिंह, महादेव कुमार, माधव कुमार, पुनित कुमार, नीतू कुमारी, सविता देवी, संगीता देवी, सलौनी कुमारी, वीरा कुमारी, स्वाति प्रिया, मधु देवी, इंदु देवी, रचना कुमारी आदि मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version