नक्सली वारदात की योजना बनाते दो युवक गिरफ्तार

नक्सली वारदात की योजना बनाते दो युवक गिरफ्तार युवक के पास से मिले विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य व नक्सली पर्चानक्सलियों को पहुंचता था सूचना व सहयोग-गिरफ्तार युवक ने पुलिस के समक्ष उगले कई जानकारियोफोटो 8(बरामद विस्फोटक सामग्री व अन्य सामान)सोनो. नक्सली एरिया कमांडर पिंटू राणा के अपने सहयोगियों के साथ जिरुलिया जंगल में होने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 6:58 PM

नक्सली वारदात की योजना बनाते दो युवक गिरफ्तार युवक के पास से मिले विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य व नक्सली पर्चानक्सलियों को पहुंचता था सूचना व सहयोग-गिरफ्तार युवक ने पुलिस के समक्ष उगले कई जानकारियोफोटो 8(बरामद विस्फोटक सामग्री व अन्य सामान)सोनो. नक्सली एरिया कमांडर पिंटू राणा के अपने सहयोगियों के साथ जिरुलिया जंगल में होने की खबर पर गुरुवार को चलाये गए सर्च अभियान में पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया है.युवक के पास से पुलिस विस्फोटक सामग्री,नक्सल साहित्य व नक्सली पर्चा भी बरामद किया है़ इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार एक युवक कमल वर्णवाल ढोंढरी पंचायत के तिलवारिया का रहने वाला है जबकि दूसरा युवक विजय यादव झाझा के हथिया गांव का रहने वाला है़ उन्होंने बताया कि दोनों युवक नक्सली कार्यों में संलिप्त था और संभवत: आगामी समय में किसी घटना को अंजाम देने की नक्सल तैयारी में सहयोग कर रहा था़ विजय यादव सुल्तानगंज थाना में आर्म्स के साथ पहले भी पकड़ा गया था और जेल भी गया था़ कमल का थाना में कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है. परंतु वह नक्सलियों को कई प्रकार की सामग्री पहुंचाने के अलावा उस तक सूचना व सहयोग पहुंचाने काम कर रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुरुवार को झाझा स्थित एसटीएफ व 215 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा बेलंबा से सटे जंगल में सर्च अपरेशन चलाया जा रहा था़ मैं भी सैप जवानो के साथ अभियान में था. इसी दौरान जिरुलिया जंगल से दोनों को गिरफ्तार किया गया. सर्च के दौरान उसके पास से तीन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर,चार जिलेटिन,एक नक्सल साहित्य की पतली किताब, नक्सल से जुड़ी बातों वाले कुछ पर्चे व मोबाइल मिला है़ कमल अपने गांव में रहकर ठेका पर जेसीबी चलवाने का काम करता था़ उसने पुलिस को नक्सलियों से जुड़ी कई चौंकाने वाली जानकारी पुलिस को दिया है़ उसने नक्सलियों द्वारा सोनो में बड़ी घटना को अंजाम देने वाली योजना का भी खुलासा किया है़ शुक्रवार को दोनों युवको को न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया गया़

Next Article

Exit mobile version