शादी की नियत से भागने का आरोप
शादी की नियत से भागने का आरोप बरहट . थाना क्षेत्र के पाड़ो निवासी सुदाम मंडल की पत्नी उर्मिला देवी ने अपने 17 वर्षीय पुत्री के भगाने को लेकर थाना में आवेदन दिया है.अपने आवेदन में उर्मिला देवी ने बतायी कि विशनपुर निवासी विशुनदेव पासवान का पुत्र ने शादी के नियत से मेरी पुत्री को […]
शादी की नियत से भागने का आरोप बरहट . थाना क्षेत्र के पाड़ो निवासी सुदाम मंडल की पत्नी उर्मिला देवी ने अपने 17 वर्षीय पुत्री के भगाने को लेकर थाना में आवेदन दिया है.अपने आवेदन में उर्मिला देवी ने बतायी कि विशनपुर निवासी विशुनदेव पासवान का पुत्र ने शादी के नियत से मेरी पुत्री को भगा कर ले गया है. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि उक्त आवेदन के आलोक में कांड संख्या 03/16 दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.