गणतंत्र दिवस को ले स्काउट एंड गाइड कैडेटों ने किया परेड का पूर्वाभ्यास
गणतंत्र दिवस को ले स्काउट एंड गाइड कैडेटों ने किया परेड का पूर्वाभ्यास फोटो संख्या : 11चित्र परिचय: परेड का अभ्यास करते कैडेटलखीसराय. आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस में परेड को लेकर स्काउट एंड गाइड कैडेटों के द्वारा केआरके मैदान के ग्राउंड में परेड का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है. पूर्वाभ्यास में श्री कांत कुमार […]
गणतंत्र दिवस को ले स्काउट एंड गाइड कैडेटों ने किया परेड का पूर्वाभ्यास फोटो संख्या : 11चित्र परिचय: परेड का अभ्यास करते कैडेटलखीसराय. आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस में परेड को लेकर स्काउट एंड गाइड कैडेटों के द्वारा केआरके मैदान के ग्राउंड में परेड का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है. पूर्वाभ्यास में श्री कांत कुमार व अंकित कुमार के द्वारा स्काउट के छात्रों को परेड की जानकारी दी जा रही है. इस दौरान संगठन प्रभारी एमए रजा ने बताया कि लखीसराय जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला संगठन आयुक्त स्कॉट के आदेशानुसार 12 जनवरी 2016 से ही लगातार चौथे दिन भी गणतंत्र दिवस परेड का पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है. इस अभ्यास में जिले के स्थानीय पीबी उच्च विद्यालय, केआरके आदर्श उच्च विद्यालय, महिला विद्या मंदिर, श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय, राजकीय हसनपुर उच्च विद्यालय के स्कॉउट एंड गाइड के द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है.