धोबघट प्रीमियर लीग उद्घाटन मैच में बाबा ब्रम्ह क्रिकेट टीम सेवा विजयी
धोबघट प्रीमियर लीग उद्घाटन मैच में बाबा ब्रम्ह क्रिकेट टीम सेवा विजयी फोटो 10(मैच का उदघाटन करते व खिलाडियों का परिचय लेते खैरा जिला पार्षद विकास सिंह) प्रतिनिधि, गिद्धौर शुक्रवार को प्रखंड के धोबघट प्लस टू हाईस्कूल मैदान में मां कालिका क्रिकेट क्लब द्वारा जिलास्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करवाया गया़ टूर्नामेंट का उदघाटन भाजपा […]
धोबघट प्रीमियर लीग उद्घाटन मैच में बाबा ब्रम्ह क्रिकेट टीम सेवा विजयी फोटो 10(मैच का उदघाटन करते व खिलाडियों का परिचय लेते खैरा जिला पार्षद विकास सिंह) प्रतिनिधि, गिद्धौर शुक्रवार को प्रखंड के धोबघट प्लस टू हाईस्कूल मैदान में मां कालिका क्रिकेट क्लब द्वारा जिलास्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करवाया गया़ टूर्नामेंट का उदघाटन भाजपा नेता व खैरा जिला पार्षद विकास प्रसाद सिंह ने फीता काट कर किया. आयोजित जिलास्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच मां दुर्गा क्रिकेट क्लब जमुई एवं बाबा ब्रम्ह क्रिकेट क्लब सेवा (गिद्धौर) के बीच खेला गया़ आयोजित खेल में टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेवा की टीम ने निर्धारित 16 ओवर के इस खेल में 102 रन बना कर आल आउट हो गयी. जिसके जबाव में मैदान में खेलने उतरी जमुई मां दुर्गा क्रिकेट टीम सिर्फ 80 रन ही बना सकी़ इस प्रकार उदघाटन मैच में सेवा ने 22 रन से जमुई के मां दुर्गा क्रिकेट टीम को हरा इस मैच पर अपना कब्जा जमा लिया़ वहीं मैच के उदघाटन कर्ता व मुख्य अतिथि जिला पार्षद विकास प्रसाद सिंह ने खेल प्रेमियों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की राज्य के हर ग्रामीण इलाकों में खेल प्रतिभा युवाओं में छिपी है़ ग्रामीण इलाके के युवाओं को खेल के क्षेत्र में अपने भविष्य को सवारने के लिए सरकार से हर तरह के संसाधन को मुहैया करने के लिए मै प्रयासरत रहूंगा़ उन्होंने कहा की जिस तरह कोई व्यक्ति बेहतर शिक्षा प्राप्त कर जीवन के उचाईयों को छू सकता है़ उसी प्रकार एक बेहतर खिलाड़ी अच्छे खेल का बेहतर प्रदर्शन कर अंतरराष्ट्रीय क्षितिज पर अपनी एक अलग पहचान बना सकता है़ इस मौके जिला पार्षद श्री सिंह पूरे खेल में बेतहर प्रदर्शन करने वाले सेवा टीम के खिलाड़ी आशीष को पच्चीस रन बनाने एवं विपक्षी टीम के चार विकेट झटकने पर खेल में आकर्षक प्रदर्शन के लिये मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया. इस अवसर पर मां कालिका क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष कुणाल सिंह, उप सरपंच काजल कुमार काजू ,युवा समाजसेवी बिट्टू सिंह,डी सी बाबू ,पप्पू कुमार, मनीष कुमार,धनंजय सिंह,गुंजन सिंह, मिट्ठू कुमार,हीरा कुमार,संजय सिंह के अलावे दर्जनों खेल प्रेमी एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे़