हेडिंग: नक्सली वारदात की योजना बनाते दो युवक गिरफ्तार
हेडिंग: नक्सली वारदात की योजना बनाते दो युवक गिरफ्तार-विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य व परचा बरामद-नक्सलियों को पहुंचता था सूचना व सहयोग-गिरफ्तार युवक ने पुलिस के समक्ष उगले कई राजफोटो 8(बरामद विस्फोटक सामग्री व अन्य सामान.प्रतिनिधि, सोनो नक्सली एरिया कमांडर पिंटू राणा के अपने सहयोगियों के साथ जिरुलिया जंगल में होने की खबर पर गुरुवार को […]
हेडिंग: नक्सली वारदात की योजना बनाते दो युवक गिरफ्तार-विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य व परचा बरामद-नक्सलियों को पहुंचता था सूचना व सहयोग-गिरफ्तार युवक ने पुलिस के समक्ष उगले कई राजफोटो 8(बरामद विस्फोटक सामग्री व अन्य सामान.प्रतिनिधि, सोनो नक्सली एरिया कमांडर पिंटू राणा के अपने सहयोगियों के साथ जिरुलिया जंगल में होने की खबर पर गुरुवार को चलाये गये सर्च अभियान में पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के पास से पुलिस विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य व नक्सली परचा भी बरामद किया गया है़ थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कमल वर्णवाल ढोंढरी पंचायत के तिलवारिया का रहनेवाला है, जबकि विजय यादव झाझा के हथिया गांव का रहनेवाला है़ उन्होंने बताया कि दोनों युवक नक्सली कार्यों में संलिप्त था और संभवत: आगामी समय में किसी घटना को अंजाम देने की नक्सल तैयारी में सहयोग कर रहा था़ विजय यादव सुल्तानगंज थाना में आर्म्स के साथ पहले भी पकड़ा गया था और जेल भी गया था़ कमल का थाना में कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है, लेकिन वह नक्सलियों को कई प्रकार की सामग्री पहुंचाने के अलावा उस तक सूचना व सहयोग पहुंचाने काम कर रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुरुवार को झाझा स्थित एसटीएफ व 215 बटालियन सीआरपीएफ की ओर से बेलंबा से सटे जंगल में सर्च अपरेशन चलाया जा रहा था़ मैं भी सैप जवानों के साथ अभियान में था. इसी दौरान जिरुलिया जंगल से दोनों को गिरफ्तार किया गया. सर्च के दौरान उसके पास से तीन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, चार जिलेटिन, एक नक्सल साहित्य, नक्सल से जुड़ी बातों वाले कुछ परचे व मोबाइल मिला है़ कमल अपने गांव में रहकर ठेका पर जेसीबी चलवाने का काम करता था़ उसने पुलिस को नक्सलियों से जुड़ी कई चौंकानेवाली जानकारी पुलिस को दी है़ उसने नक्सलियों की ओर से सोनो में बड़ी घटना को अंजाम देनेवाली योजना का भी खुलासा किया है़ शुक्रवार को दोनों युवको को न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया गया़