दूसरी बार प्रशासन एकादश की टीम ने टूर्नामेंट में मारी बाजी
दूसरी बार प्रशासन एकादश की टीम ने टूर्नामेंट में मारी बाजी फोटो संख्या:11 – विजेता को सम्मानित करते पूर्व शिक्षक कजरा. शुक्रवार को कजरा उच्च विद्यालय नरोत्तमपुर के मैदान में प्रशासन एकादश व पब्लिक एकादश के बीच आयोजित 16 ओवरों के क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रशासन एकादश की टीम दूसरी बार विजयी हुई. प्रशासन एकादश के […]
दूसरी बार प्रशासन एकादश की टीम ने टूर्नामेंट में मारी बाजी फोटो संख्या:11 – विजेता को सम्मानित करते पूर्व शिक्षक कजरा. शुक्रवार को कजरा उच्च विद्यालय नरोत्तमपुर के मैदान में प्रशासन एकादश व पब्लिक एकादश के बीच आयोजित 16 ओवरों के क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रशासन एकादश की टीम दूसरी बार विजयी हुई. प्रशासन एकादश के कप्तान पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सूर्यगढ़ा के नीरज कुमार व पब्लिक एकादश के कप्तान समाज सेवी के बीच टॉस किया गया. इसमें पब्लिक एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.2 ओवर में कुल 112 बनाये. इसमें कजरा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने शानदार चार विकेट ले पब्लिक एकादश की टीम के बड़ा स्कोर बनाने पर विराम लगा दिया. वहीं 112 रन का पीछा करने उतरी प्रशासन एकादश की टीम ने तीन विकेट खोते हुए जीत हासिल कर ली. कजरा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार व मिथलेश कुमार को मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षक कार्यानंद सिंह उर्फ कारु बाबू ने शील्ड देकर सम्मानित किया. खिलाड़ियों में थाना प्रभारी हरिशंकर कश्यप को अपना प्रदर्शन का मौका नहीं मिला. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने पुलिस पब्लिक के बीच क्रिकेट मैच को सद्भावना प्रतीक बताया. आयोजक रंजीत कुमार पेंटर, उद्घोषक अजय ठाकुर, आशीष सिन्हा, अंपायर नवनीत व विजय सिंह व स्कोरर नवनीत झा आदि दर्जनों खेल प्रेमी उपस्थित थे.