उचक्कों ने उड़ाये 20 हजार रुपये

बैंक परिसर से ही ले गया रुपये का थैला बैंक में सुरक्षाकर्मी की नहीं हुई नियुक्ति लोगों ने की पुलिस की नियुक्ति की मांग बड़हिया: बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक बड़हिया शाखा से उचक्कों ने एक महिला के 20 हजार रुपये उड़ा लिये. प्रखंड के बीरूपुर ग्रामवासी सुनील तांती पत्नी सिम्मी देवी ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2013 6:23 AM

बैंक परिसर से ही ले गया रुपये का थैला

बैंक में सुरक्षाकर्मी की नहीं हुई नियुक्ति

लोगों ने की पुलिस की नियुक्ति की मांग

बड़हिया: बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक बड़हिया शाखा से उचक्कों ने एक महिला के 20 हजार रुपये उड़ा लिये. प्रखंड के बीरूपुर ग्रामवासी सुनील तांती पत्नी सिम्मी देवी ने बताया कि उसने अपने खाता से 20 हजार रुपये की निकासी की थी. थैले को कुरसी पर रखा था. सिम्मी देवी के साथ उसका 5 वर्षीय पुत्र भी था. उनके बगल की कुरसी पर एक युवक आकर बैठा था. सिम्मी देवी का ध्यान कुछ क्षण के लिए अपने बच्चों पर गया. इसी बीच बगल में बैठा युवक रुपये वाला थैला लेकर फरार हो गया. उक्त महिला द्वारा शोर मचाने के बाद उपस्थित बैंक उपभोक्ताओं को बहुत प्रयास किया. मगर कोई सफलता नहीं मिली. दूसरी महिला ग्राहक ने भी बताया कि बैंक परिसर में कुछ उउचक्के घूमते रहते हैं. पुलिस और बैंक इस ओर ध्यान नहीं देता. बैंक एकाउटेंट प्रवीण कुमार ने कहा कि हमलोग क्या करें. ग्राहकों को सुरक्षा दें या ग्राहकों का काम निबटायें. बैंक प्रशासन की टालू नीति से उपभोक्ता परेशान हैं. करोड़ों रुपये के टर्न ओवर होने वाले एसबीआइ बड़हिया में लंबे समय से सुरक्षा प्रहरी नहीं है. रामविलास सिंह और कारू सिंह नामक सुरक्षा प्रहरी जब तक कार्यरत थे, तब तक बैंक परिसर सुरक्षित था. जब से वे सेवानिवृत्त हुए हैं, कोई सुरक्षा प्रहरी बैंक में नियुक्त नहीं किया गया है. आये दिन बैंक परिसर में ग्राहकों से रुपये छीनने की घटना हो रही है. स्थानीय लोगों ने बैंक प्रशासन से बड़हिया शाखा में पुलिस की बहाली की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version