क्षेत्र का समग्र विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता: बंटी चौधरी
क्षेत्र का समग्र विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता: बंटी चौधरी फोटो 9(विधायक का स्वागत करते लोग)सिकंदरा. आपके सहयोग और आशीर्वाद से आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं. हमारी जीत आप लोगों के मेहनत और भागीदारी से ही संभव हो पायी है. मैं समान भाव से समग्र विकास की ओर अग्रसर होते हुए आपके विश्वास व […]
क्षेत्र का समग्र विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता: बंटी चौधरी फोटो 9(विधायक का स्वागत करते लोग)सिकंदरा. आपके सहयोग और आशीर्वाद से आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं. हमारी जीत आप लोगों के मेहनत और भागीदारी से ही संभव हो पायी है. मैं समान भाव से समग्र विकास की ओर अग्रसर होते हुए आपके विश्वास व उम्मीदों पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा़ उक्त बातें नवनिर्वाचित क्षेत्रीय विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के लोहंडा गांव में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहा़ लोहंडा गांव में आयोजित अभिनंदन समारोह में नव निर्वाचित विधायक को ग्रामीणों के द्वारा शाल और बुके देकर सम्मानित किया गया़ इस मौके पर अपने संबोधन में क्षेत्रीय विधायक बंटी चौधरी ने कहा कि चुनाव के पूर्व मैं एक गठबंधन का उम्मीदवार था जिसका विचारधारा के आधार पर मतदाताओं ने समर्थन और विरोध किया था़ लेकिन राजनीति सिर्फ चुनाव तक होती है और चुनाव के बाद हम क्षेत्र की सभी जनता के प्रतिनिधि हैं और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं की इस क्षेत्र की जनता का प्रतिनिधित्व पूर्ण गरिमा के साथ करूंगा़ उन्होंने कहा की इस क्षेत्र के गांव समाज से जुड़ी समस्यायें सिर्फ आपकी ही नहीं बल्कि हमारी भी है और मैं इन समस्याओं को दूर करने के लीये हर संभव प्रयास करूंगा़ विधायक बंटी चौधरी ने जल्द ही सिकंदरा में एक सहायता केंद्र खोलने की घोषणा करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति सहायता केंद्र के माध्यम से अपनी समस्या सीधे हम तक पहुंचा सकते हैं़ कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक बृजनंदन सिंह ने जबकि मंच संचालन पूर्व मुखिया मनोज सिंह ने किया़ लोहंडा में नागरिक अभिनंदन के बाद विधायक बंटी चौधरी ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान अचंभो,लहिला,पिरहिंडा,सहसराम,पोहे,अकौनी,मसौढ़ा व जखड़ा गांव का दौरा कर क्षेत्र की समस्यायों से अवगत हुए़ इस दौरान प्रखंड जद यू अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह,राजद अध्यक्ष रामविलास यादव,कांग्रेस अध्यक्ष शशी भूषण प्रसाद,मनोज सिंह,खालिद बेग,सुरेश महतो,बाबूलाल यादव,राजीव मंडल,धर्मेन्द्र सिंह,दशरथ यादव,निट्टू सिंह,मो. सऊ द,नसरु खान समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे़
