मेडिकल कचरा व गंदगी से पटा है सूर्यगढ़ा पीएचसी

मेडिकल कचरा व गंदगी से पटा है सूर्यगढ़ा पीएचसीफोटो संख्या:08-सूर्यगढ़ा पीएचसी में गंदगी व मेडिकल कचरा प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ासूर्यगढ़ा पीएचसी में स्वच्छता का तमाम दावा दम तोड़ता प्रतीत हो रहा है. पीएचसी परिसर में बने नये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप के समीप मेडिकल कचरा के अलावे गंदगी का अंबार लगा है. जहां-तहां फैली गंदगी पीएचसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 6:42 PM

मेडिकल कचरा व गंदगी से पटा है सूर्यगढ़ा पीएचसीफोटो संख्या:08-सूर्यगढ़ा पीएचसी में गंदगी व मेडिकल कचरा प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ासूर्यगढ़ा पीएचसी में स्वच्छता का तमाम दावा दम तोड़ता प्रतीत हो रहा है. पीएचसी परिसर में बने नये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप के समीप मेडिकल कचरा के अलावे गंदगी का अंबार लगा है. जहां-तहां फैली गंदगी पीएचसी में सफाई व्यवस्था की पोल खोलता नजर आता है. पीएचसी में सफाई व्यवस्था की जबाबदेही हाउस सोर्सिंग योजना के तहत ठिकेदार के जिम्मे है. लेकिन ठेकेदार के द्वारा सही तरीके से सफाई का कार्य नहीं कराया जा रहा है. बीमारी से निजात दिलाने वाले स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल कचरा से बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है. इस संदर्भ में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि पीएचसी में सफाई का जिम्मा हाउस सोर्सिंग योजना के तहत ठेकेदार का है. ठेकेदार संतोष कुमार द्वारा सही तरीके से सफाई का कार्य नहीं करने पर विभागीय कर्मी से भी सफाई करायी जाती है. उन्होंने सफाई कार्य में कोताही करने पर ठिकेदार के खिलाफ कार्रवाई के लिये विभाग को लिखे जाने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version