आइपीपीइ-2 के तहत किया गया सर्वेक्षण

आइपीपीइ-2 के तहत किया गया सर्वेक्षणमेदनीचौकी. आइपीपीइ-2 के तहत शनिवार को ताजपुर पंचायत के वार्ड नंबर 3 व 4 में पंचायत रोजगार सेवक अशोक कुमार, विकास मित्र उषा कुमारी, वरीय प्रेरक सुधा कुमारी व प्रेरक अनीता कुमारी के द्वारा सर्वेक्षण किया गया. पीआरएस अशोक कुमार ने बताया कि लगभग 50 घरों का सर्वेक्षण किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 6:58 PM

आइपीपीइ-2 के तहत किया गया सर्वेक्षणमेदनीचौकी. आइपीपीइ-2 के तहत शनिवार को ताजपुर पंचायत के वार्ड नंबर 3 व 4 में पंचायत रोजगार सेवक अशोक कुमार, विकास मित्र उषा कुमारी, वरीय प्रेरक सुधा कुमारी व प्रेरक अनीता कुमारी के द्वारा सर्वेक्षण किया गया. पीआरएस अशोक कुमार ने बताया कि लगभग 50 घरों का सर्वेक्षण किया गया. पीएचसी में खुलेगा एसबीआइ का ग्राहक सेवा केंद्र मेदनीचौकी. सूर्यगढ़ा पीएचसी में 24 जनवरी को एसबीआइ का ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया जायेगा. बीएचएम प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि इस ग्राहक सेवा केंद्र से 20 हजार रुपये तक जमा व निकासी किया जा सकेगा. टैक्स वृद्धि से बढ़ेगी महंगाई : एटकमेदनीचौकी. एटक के जिला महासचिव जनार्दन सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि आवश्यक उपभोक्ता सामग्री पर राज्य सरकार के द्वारा टैक्स वृद्धि किये जाने से महंगाई में वृद्धि होगी. उन्होंने टैक्स वृद्धि पर कड़ा विरोध जताते हुए उसे वापस लेने की मांग की. श्री सिंह ने कहा कि कपड़ा, मिठाई, नमकीन, मिक्सचर, बालू, सूखे फल, प्रसाधन सामग्री, तेल, इनवर्टर, बिजली के तार आदि पर टैक्स बढ़ाये जाने से जनता पर महंगाई का बोझ पड़ेगा. पहले से ही केंद्र प्रायोजित महंगाई की मार झेल रहे लोग के लिये यह एक व कुठाराघात है.

Next Article

Exit mobile version