बाउंड्री नहीं रहने से स्कूल में रहती है गंदगी
बाउंड्री नहीं रहने से स्कूल में रहती है गंदगीफोटो संख्या:10-उमवि हरिजन टोला भिड़हा का विद्यालय भवनमेदनीचौकी1 क्षेत्र के ताजपुर पंचायत के उमवि हरिजन टोला भिड़हा समस्याओं से घिरा है. नामांकित 358 बच्चों के लिये कहने को तो आधा दर्जन शौचालय बने हुए हैं, लेकिन विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को शौच के लिये खुले में […]
बाउंड्री नहीं रहने से स्कूल में रहती है गंदगीफोटो संख्या:10-उमवि हरिजन टोला भिड़हा का विद्यालय भवनमेदनीचौकी1 क्षेत्र के ताजपुर पंचायत के उमवि हरिजन टोला भिड़हा समस्याओं से घिरा है. नामांकित 358 बच्चों के लिये कहने को तो आधा दर्जन शौचालय बने हुए हैं, लेकिन विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को शौच के लिये खुले में जाना पड़ता है. स्कूल परिसर में एकमात्र चापाकल खराब पड़ा व्यवस्था को मुंह चिढ़ाता प्रतीत होता है. चापाकल चलाते-चलाते बच्चे पानी-पानी हो जाते हैं लेकिन पानी नहीं पी पाते. उन्हें विद्यालय से बाहर दूर जाकर प्यास बुझाने को मजबूर होना पड़ता है. विद्यालय में बाउंड्री वाल नहीं होने की वजह से जहां-तहां गंदगी फैली रहती है. कहीं-कहीं मानव मल भी दिखाई देता है. आठ कक्षाओं के लिये एचएम सहित कुल नौ शिक्षक हैं. अंग्रेजी व संस्कृत विषय के शिक्षक नहीं होने की वजह से दोनों भाषओं की पढ़ाई प्रभावित होती है.