वद्यिुत आपूर्ति में सुधार की मांग

विद्युत आपूर्ति में सुधार की मांग जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के महिसौड़ी, बिहारी, खैरमा, सतगामा, बिठलपुर, लगमा, नारडीह, शाहपुर, नीमा, भछियार समेत दर्जनों मुहल्लों के लोगों ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को आवेदन देकर अनियमित विद्युत आपूर्ति की सुधार करने की मांग की है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 7:14 PM

विद्युत आपूर्ति में सुधार की मांग जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के महिसौड़ी, बिहारी, खैरमा, सतगामा, बिठलपुर, लगमा, नारडीह, शाहपुर, नीमा, भछियार समेत दर्जनों मुहल्लों के लोगों ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को आवेदन देकर अनियमित विद्युत आपूर्ति की सुधार करने की मांग की है.