अपनी मांगों के समर्थन में माले कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
अपनी मांगों के समर्थन में माले कार्यकर्ताओं ने दिया धरना फोटो : 4(धरना में भाग लेते माले कार्यकर्ता) प्रतिनिधि, जमुई राज्य सरकार द्वारा आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स लगाने के विरोध में भाकपा माले की ओर से स्थानीय कचहरी चौक के समीप स्थित स्व. अभय सिंह प्रतिमा स्थल के समीप जिला सचिव शंभुशरण सिंह की अध्यक्षता […]
अपनी मांगों के समर्थन में माले कार्यकर्ताओं ने दिया धरना फोटो : 4(धरना में भाग लेते माले कार्यकर्ता) प्रतिनिधि, जमुई राज्य सरकार द्वारा आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स लगाने के विरोध में भाकपा माले की ओर से स्थानीय कचहरी चौक के समीप स्थित स्व. अभय सिंह प्रतिमा स्थल के समीप जिला सचिव शंभुशरण सिंह की अध्यक्षता में धरना दिया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला सचिव श्री सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार प्रबल जनादेश प्राप्त कर मदहोश हो गये है और बेप्रवाह होकर आटा, मैदा, मिठाई, साड़ी, धोती समेत अन्य खाद्य सामग्री पर कर वृद्धि कर गरीबों के साथ अन्याय कर रहे हैं. प्रमंडलीय प्रभारी शिवसागर शर्मा ने कहा कि जनता पूर्व से ही महंगाई की मार झेल रही है और राज्य सरकार टैक्स में वृद्धि कर महंगाई बढ़ाने पर तुली हुई है. राज्य की जनता ने उन्हें गरीबों पर महंगाई लादने के लिए जनादेश नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश के गरीब वर्ग के लोगों की हालत पूर्व से ही खराब है और नीतीश कुमार महंगाई बढ़ा कर जनता को और सौगात दे रहे है. श्री शर्मा ने टैक्स चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने और लगाये गये कर को वापस करने की मांग की है. ब्रह्मदेव शर्मा,हैदर अली,शबिना खातून,गुलटेन पुजहर,पप्पू नैयर,सहदेव यादव आदि मौजूद थे.