सांसद का दौरा 18 व 19 को
सांसद का दौरा 18 व 19 को लखीसराय. मुंगेर संसदीय क्षेत्र के लोजपा सांसद वीणा देवी का आगामी 18 व 19 जनवरी को जिले में दो दिवसीय क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम आयोजित की गयी है. उक्त जानकारी लोजपा जिलाध्यक्ष जॉन मिल्टन पासवान ने देते हुए बताया कि 18 जनवरी को बड़हिया व लखीसराय तथा 19 जनवरी […]
सांसद का दौरा 18 व 19 को लखीसराय. मुंगेर संसदीय क्षेत्र के लोजपा सांसद वीणा देवी का आगामी 18 व 19 जनवरी को जिले में दो दिवसीय क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम आयोजित की गयी है. उक्त जानकारी लोजपा जिलाध्यक्ष जॉन मिल्टन पासवान ने देते हुए बताया कि 18 जनवरी को बड़हिया व लखीसराय तथा 19 जनवरी को रामगढ़ प्रखंड के विभिन्न गावों का दौरा करेंगी.श्याम महोत्सव 24 जनवरी कोलखीसराय. श्याम मंदिर का प्रथम वार्षिकोत्सव आगामी 24 जनवरी को धूमधाम से मनाया जायेगा. उक्त जानकारी हरिरामनंद लाल एंड संस के प्रोपराइटर बंटी ड्रोलिया ने देते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम में श्रीमद्भागवत गीता पाठ के अलावे अन्य कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. जिसकी तैयारी के लिए तोरण द्वार लगाये जा रहे हैं.