नौकरी के लिए परीक्षाओं की अब यही होगी तैयारी -हल उठाने वाले कपिलदेव ने अब उठाया पढ़ाने की जिम्मेवारी-रामानुजम कलाम शिक्षण संस्थान का हुआ उद्घाटनफोटो12(कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य अतिथि)सोनो : क्षेत्र का चर्चित बरनार जलाशय योजना के बंद कार्य को शुरू कराने के लिए कई दशक तक संघर्ष करने वाले किसान नेता हलधर कपिल देव अब बच्चों को नौकरी की परीक्षा की तैयारी कराएंगे़ शनिवार को उन्होंने अपने शिक्षण केंद्र रामानुजम कलाम शिक्षण संस्थान का उद्घाटन कराया़ संघर्ष व मिहनत की मिशाल माने जाने वाले हलधर कपिल देव ने अपने कंधो पर हल उठाने के साथ-साथ अब कलम भी उठा लिया है़ उन्हें वैसे छात्र-छात्राओं के लिए पीड़ा है. जो अर्थाभाव के कारण पटना जैसे जगहों पर कम्पीटीशन की तैयारी नही कर पाते हैं और नौकरी से वंचित हो जाते है़ समाज के लिए प्राय: सोचने वाले श्री सिंह ने इस संस्थान के माध्यम से बीड़ा उठाया है कि लागत मूल्य पर बच्चों को विभिन्न पदों की नौकरी के लिए आयोजित परीक्षा की तैयारी कराएंगे. उन्होंने उद्घाटन मौके पर अपनी भावनाओ से लोगो को अवगत कराया व उपस्थित छात्रो को गणित विषय के कई महत्वपूर्ण सूत्रों के आसान हल भी बताया़ मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण देव राय ने उनके प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों को प्रोत्साहित कर उनका मार्गदर्शन का संकल्प प्रशंसनीय है़ उन्होंने तैयारी को लेकर कई तरीके भी बताये़ सी एस कॉलेज के प्राचार्य त्रिभुज सिंह ने भी कार्य की प्रशंसा किया और सफलता की कामना किया़ लक्खी नारायण वर्णवाल ने कहा कि सोनो में अभी तक एक भी ऐसा संस्थान नही था. जो नौकरी की परीक्षा की तैयारी कराये़ इसलिए यह कदम सराहनीय है़ सेवानिवृत शिक्षक कामदेव दुबे ने कहा की इस उम्र में भी खुद अध्ययन कर बच्चों को सिखाने का जज्बा काबिले तारीफ है़ उन्होंने कहा की चाह के बिना राह नही मिलता़ मौके पर चुनचुन सिंह, जमादार सिंह, सुनील वर्णवाल, कामदेव सिंह, मनोज सिंगज सहित कई गणमान्य छात्र-छात्राऐं मौजूद थे़
Advertisement
नौकरी के लिए परीक्षाओं की अब यही होगी तैयारी
नौकरी के लिए परीक्षाओं की अब यही होगी तैयारी -हल उठाने वाले कपिलदेव ने अब उठाया पढ़ाने की जिम्मेवारी-रामानुजम कलाम शिक्षण संस्थान का हुआ उद्घाटनफोटो12(कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य अतिथि)सोनो : क्षेत्र का चर्चित बरनार जलाशय योजना के बंद कार्य को शुरू कराने के लिए कई दशक तक संघर्ष करने वाले किसान नेता हलधर कपिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement