कुछ ही दिनों में बेकार हो गये सोलर लाइट
कुछ ही दिनों में बेकार हो गये सोलर लाइट खैरा . प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में लगाये गये सोलर लाइट टांय-टांय फिस्स हो कर रह गया है. बताते चलें कि विद्युत व्यवस्था से वंचित प्रखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गोली, हरखांड़, हरनी समेत कई पंचायतों में कुछ माह पूर्व लाखों रुपया की लागत से […]
कुछ ही दिनों में बेकार हो गये सोलर लाइट खैरा . प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में लगाये गये सोलर लाइट टांय-टांय फिस्स हो कर रह गया है. बताते चलें कि विद्युत व्यवस्था से वंचित प्रखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गोली, हरखांड़, हरनी समेत कई पंचायतों में कुछ माह पूर्व लाखों रुपया की लागत से सोलर लाइट की व्यवस्था करवाई गयी थी. एकाध माह तक ठीक-ठाक कार्य करने के बाद अधिकतर सोलर बेकार बन कर रह गया है. जिस कारण उक्त क्षेत्र के लोग पुन: अंधेरा में जीवन बसर करने को मजबर हो रहे हैं. ग्रामीण बताते हैं कि उक्त सोलर लाइट को लगाने में संवेदक द्वारा घटिया समाग्री का उपयोग करने के बाद अधिकतर लाइट आज बेकार हो कर रह गया है. ग्रामीणों ने अधिकारियों से इस अबिलंब दुरुस्त करवाने की मांग किया है. इस बाबत पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा ने बताया कि इसकी गहन जांच करायी जायेगी.
