पल्स पोलियो का शुभारंभ

पल्स पोलियो का शुभारंभ फोटो : 4(बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाते डीडीसी सतीश कुमार शर्मा व अन्य) जमुई . उप विकास आयुक्त सतीश कुमार शर्मा ने रविवार को सदर अस्पताल परिसर में आगामी 21 जनवरी तक चलने वाले पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ बच्चों को पोलियो की खुराक पिला कर किया. मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 6:48 PM

पल्स पोलियो का शुभारंभ फोटो : 4(बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाते डीडीसी सतीश कुमार शर्मा व अन्य) जमुई . उप विकास आयुक्त सतीश कुमार शर्मा ने रविवार को सदर अस्पताल परिसर में आगामी 21 जनवरी तक चलने वाले पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ बच्चों को पोलियो की खुराक पिला कर किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीडीसी श्री शर्मा ने कहा कि 21 जनवरी तक एएनएम,आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका व स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर 0-5 वर्ष के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलायी जायेगी. उन्होंने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के दौरान बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, चौक -चौराहा व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बच्चों को दवा पिलायी जायेगी.इस दौरान कठिन पहुंच वाले क्षेत्र, जंगल, ईंट-भट्ठा व नदी के किनारे तथा सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों पर भी विशेष ध्यान देना है और एक भी बच्चा अभियान से वंचित ना रहने पाये, इसका विशेष ख्याल रखना है.नोडल पदाधिकारी डाॅ अंजनी कुमार सिन्हा ने कहा कि बच्चों को घर-घर जाकर दवा पिलाने के लिए 752 टीम, 13 ट्रांजिट टीम, 4 मोबाइल टीम एवं 10 एक सदस्यीय टीम को लगाया गया है. दल पर निगरानी के लिए 274 पर्यवेक्षक को लगाया है और 3 लाख 52 हजार 900 बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलायी जायेगी. इस अवसर पर डाॅ नौशाद अहमद, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डाॅ वेदपाल सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ कुमार विनोद, डाॅ वीणा सिंह, डाॅ सूची प्रसाद सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु नारायण लाल, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी मुकेश कुमार, एसएमसी अरविंद कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version