निकली गयी कलश शोभा यात्रा

निकली गयी कलश शोभा यात्रा फोटो : 3(कलश शोभा यात्रा में भाग लेते श्रद्धालु) झाझा . बरनवाल सेवा समिति की ओर से आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा को लेकर रविवार को सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों द्वारा कलश शोभा यात्रा निकली गयी. शोभा यात्रा बरनवाल सेवा सदन से निकलकर गांधी चौक,दुर्गा मंदिर चौक होते हुए उलाय नदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 6:48 PM

निकली गयी कलश शोभा यात्रा फोटो : 3(कलश शोभा यात्रा में भाग लेते श्रद्धालु) झाझा . बरनवाल सेवा समिति की ओर से आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा को लेकर रविवार को सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों द्वारा कलश शोभा यात्रा निकली गयी. शोभा यात्रा बरनवाल सेवा सदन से निकलकर गांधी चौक,दुर्गा मंदिर चौक होते हुए उलाय नदी के किनारे गणेशी मंदिर घाट पर कलश में जल भर नगर भ्रमण करते हुए पुन: धर्मशाला पंहुच कर सम्पन्न हुआ. आयोजक गोपाल बर्णवाल, सुभाष बर्णवाल, अरुण बर्णवाल,अशोक बर्णवाल आदि ने बताया कि 17 जनवरी से 24 जनवरी तक चलने वाले कथा में श्री कृष्ण लीला एवं कथा का वाचन मध्य प्रदेश के आचार्य पंडित उद्घव दास जी द्वारा किया जाएगा. आयोजकों ने बताया कि यजमान के रूप में बमबम बर्णवाल अपने परिवार के साथ मौजूद रहेंगे. कलश शोभा यात्रा के दौरान स्थानीय विधायक डाॅ रविंद्र यादव भी मौजूद थे. आयोजन को सफल बनाने में मुन्ना बर्णवाल, सूरज बर्णवाल समेत काफी संख्या में धर्म प्रेमी लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version