विद्यालय के नवनिर्मित भवन का विधायक ने किया उदघाटन फोटो 2(फीता काटकर विद्यालय का उदघाटन करते विधायक)सिकंदरा. नव निर्वाचित क्षेत्रीय विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी ने रविवार को प्रखंड क्षेत्र के सबलबीघा गांव स्थित मध्य विद्यालय परिसर में 11़.20 लाख की लागत से निर्मित विद्यालय के नये भवन का उदघाटन फीता काट कर किया़ मौके पर उनके साथ सिकंदरा पश्चिमी भाग की जिला परिषद सदस्या दुलारी देवी व प्रखंड प्रमुख सीता देवी भी उपस्थित थी़ अपने सम्बोधन में विधायक बंटी चौधरी ने कहा कि मंदिर और मस्जिद के बिना भी समाज आगे बढ़ सकता है. लेकिन शिक्षा के मंदिर के बगैर कोई भी समाज कभी आगे नहीं बढ़ सकता है़ उन्होंने विद्यालय को किसी भी गांव व समाज का सबसे बड़ा मंदिर बताते हुए कहा की मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारा में सिर्फ संप्रदाय विशेष से जुड़े लोग ही जाते हैं ़ लेकिन विद्यालय वह मंदिर है जहां जाने के दौरान धर्म मजहब और जाति का बंधन टूट जाता है और लोग एकजुट होकर शिक्षा ग्रहण करने आते हैं. शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का जिक्र करते हुए विधायक श्री चौधरी ने कहा कि पोशाक, छात्रवृत्ति व साइकिल योजना ने समाज में क्रांतिकारी बदलाव लाया है. आज ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियां भी सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नये बिहार के निर्माण का सपना फलीभूत कर रही हैं. विधायक ने गांव में व्याप्त समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि आपके गांव की समस्या सिर्फ आपकी नहीं बल्कि हमारी भी समस्या है और इसका निदान करना हमारी पहली प्राथमिकता है़ उन्होंने जल्द ही सबलबीघा गांव के सड़क का निर्माण और श्मशान घाट के घेराबंदी करवाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया़ ग्रामीणों द्वारा कुंडघाट डैम के नहर का एक मुंह कोड़ासी गांव की ओर करवाने की मांग पर विधायक ने कहा की इस संबंध में मैं पूर्व में भी जल संसाधन मंत्री ललन सिंह से मिल चुका हूं. इस मामले पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने इस कार्य का सर्वे कराने का निर्देश विभागीय पदाधिकारियों को दे दिया है़ कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य विद्यालय सबलबीघा के प्रधानाध्यापक कुमार कृष्णानंद व संचालन शिक्षाविद जैनेंद्र कुमार शर्मा ने की़ मौके पर राजद अध्यक्ष राम विलास यादव,कांग्रेस अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद,बीआरपी अरुण कुमार सिंह,ललित नारायण मोहन,पैक्स अध्यक्ष बाबूलाल यादव, प्रदीप चौधरी,जद यू नेता सुरेश महतो,राजीव मंडल,धर्मेन्द्र सिंह,मदन पंडित,मो.सऊ द,बी के दुबे,नवीन कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे़
वद्यिालय के नवनर्मिति भवन का विधायक ने किया उदघाटन
विद्यालय के नवनिर्मित भवन का विधायक ने किया उदघाटन फोटो 2(फीता काटकर विद्यालय का उदघाटन करते विधायक)सिकंदरा. नव निर्वाचित क्षेत्रीय विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी ने रविवार को प्रखंड क्षेत्र के सबलबीघा गांव स्थित मध्य विद्यालय परिसर में 11़.20 लाख की लागत से निर्मित विद्यालय के नये भवन का उदघाटन फीता काट कर किया़ […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है