आइपीपीइ 2 के तहत किया गया सर्वेक्षण
आइपीपीइ 2 के तहत किया गया सर्वेक्षण मेदनीचौकी. आइपीपीइ 2 के तहत रविवार को अवगिल रामपुर पंचायत के वार्ड नंबर तीन व चार में पंचायत रोजगार सेवक शशि भूषण सिन्हा, विकास मित्र कैलास सदा, वरीय उत्प्रेरक रामपुकार पासवान, जीविका सीएम कविता देवी, सीसी अभय कुमार के द्वारा घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया. पीआरएस ने बताया कि […]
आइपीपीइ 2 के तहत किया गया सर्वेक्षण मेदनीचौकी. आइपीपीइ 2 के तहत रविवार को अवगिल रामपुर पंचायत के वार्ड नंबर तीन व चार में पंचायत रोजगार सेवक शशि भूषण सिन्हा, विकास मित्र कैलास सदा, वरीय उत्प्रेरक रामपुकार पासवान, जीविका सीएम कविता देवी, सीसी अभय कुमार के द्वारा घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया. पीआरएस ने बताया कि कुल 100 घरों का किये गए सर्वेक्षण में राशन कार्ड नही मिलने, पेयजल संकट, वृद्वावस्था पेंशन व इंदिरा आवास नही मिलने की शिकायत उभर कर सामने आयी है. श्रद्वांजलिमेदनीचौकी. सूर्यगढ़ा प्रखंड के इंगलिश निवासी पूर्व मुखिया प्रमुख स्व मुजीबुर रहमान की विधवा 101 वर्षीय हलीमा खातून की रविवार की अहले सुबह मौत हो गयी. उनके पार्थिव शरीर के दर्शन को ले पूरा इलाका उमड़ पड़ा व फूल माला देकर श्रद्वांजलि दी. मौके पर पंचायत के मुखिया नेपाली साहनी, पंचायत समिति सदस्य विनय यादव, समाजिक कार्यकर्ता राकेश राज, डा सुरेन्द्र यादव आदि ने शोक संतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट की. सांसद व विधायक का नागरिक अभिनंदन आज बड़हिया. सांसद वीणा देवी, लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह व विधायक विजय कुमार सिन्हा राधामोहन ठाकुरवाड़ी बड़हिया में सोमवार 18 जनवरी को आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे. भाजपा नगर महामंत्री बड़हिया संजीव कुमार ने बताया कि आरएस सदस्य चिंटू जी उमेश कुमार सिंह आदि के सहयोग से आयोजित अभिनंदन समारोह में सांसद, पूर्व सांसद व विधायक को सम्मानित किया जायेगा.