भाकपा जिला परिषद की बैठक में नवीकरण एवं पार्टी से नये लोगों को जोड़ने का नर्णिय

भाकपा जिला परिषद की बैठक में नवीकरण एवं पार्टी से नये लोगों को जोड़ने का निर्णयफोटो संख्या:11-बैठक को संबोधित करते भाकपा के जिला मंत्री जितेंद्र कुमारलखीसराय. रविवार को शहर के संतर मुहल्ला स्थित पार्टी कार्यालय में भाकपा जिला परिषद की बैठक रामपदारथ सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 31 जनवरी तक जिला के सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 7:19 PM

भाकपा जिला परिषद की बैठक में नवीकरण एवं पार्टी से नये लोगों को जोड़ने का निर्णयफोटो संख्या:11-बैठक को संबोधित करते भाकपा के जिला मंत्री जितेंद्र कुमारलखीसराय. रविवार को शहर के संतर मुहल्ला स्थित पार्टी कार्यालय में भाकपा जिला परिषद की बैठक रामपदारथ सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 31 जनवरी तक जिला के सभी सदस्यों का नवीकरण करने व पांच सौ नये सदस्यों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया. बैठक में जिला सचिव जितेंद्र कुमार के द्वारा कार्य रिपोर्ट पेश किया गया. पार्टी के द्वारा जनसमस्याओं को लेकर किसान सभा, नौजवान संघ, छात्र फेडरेशन व एटक द्वारा सघन आंदोलन की रूपरेखा तय की गयी. इन्हें चुस्त-दुरूस्त करने के लिये जनसंगठनों के पदाधिकारियों व उनके प्रभारी की दो दिवसीय संयुक्त बैठक फरवरी माह में करने का फैसला लिया गया. मौके पर जिला सचिव जितेंद्र कुमार ने कहा कि फरवरी में ही जन सहयोग से कोष का लक्ष्य रखा गया है. ताकि कम्युनिस्ट आंदोलन को जाति व धर्म की गंदी राजनीति से बाहर किया जा सके. एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले में पंचायत चुनाव की तैयारी हेतु जिला के सभी अंचल कमेटी की बैठक बुलायी गयी. बैठक में प्रो विजयेंद्र प्रसाद सिंह, रवि विलोचन वर्मा, कमलेश्वरी महतो, जनार्दन सिंह, महेश्वरी सिंह, उमेश दास, गुरुदेव राय, रौशन कुमार सिंह, अरुण सभी प्रखंड के अंचल मंत्री सहित परिषद के 38 लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version