लखीसराय. टाउन थाना की गश्ती दल ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार व शुक्रवार की मध्य रात्रि में पुरानी बाजार छोटी दुर्गा मंदिर के पास मवेशियों से लदा ट्रक जब्त किया है. तलाशी के दौरान 71 मवेशी जीवित व दो मृत मिले. पुलिस ने अवैध तस्करी को लेकर दोनों ट्रकों के चालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर टाउन थाना में एसआई दानिश इकबाल के बयान पर कांड संख्या 562/24 दर्ज किया गया है. वहीं सभी मवेशियों को शुक्रवार की सुबह कवैया थाना क्षेत्र स्थित गौशाला में पहुंचा दिया गया. मामले की जानकारी मिलते ही डीएम मिथिलेश मिश्र स्वयं गौशाला पहुंचे व पशुओं की जानकारी ली तथा उनके लिए चारा प्रबंध करने का निर्देश दिया. इधर, टाउन थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार एसआई दानिश इकबाल के नेतृत्व में गुरुवार की रात निकले गश्ती दल को गुप्त सूचना मिली थी कि जमुई मोड़ की ओर से बाजार होते हुए दो ट्रकों पर अवैध रूप से मवेशी ले जाया जा रहा है. सूचना के उपरांत पुरानी बाजार छोटी दुर्गा मंदिर के पास वाहन चेकिंग शुरू कर दिया गया. जिस क्रम में शुक्रवार की सुबह 2:45 बजे दो ट्रकों को जांच के लिए रोका गया. ट्रकों के रुकते ही चालक व एवं उपचालक भागने लगे, जिसे पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया. वहीं ट्रक की तलाशी लिये जाने पर उसमें से एक 14 चक्का ट्रक संख्या बीआर 44 जीए 4664 पर रस्सी से कष्टदायक तरीके से बांध कर रखे गये 17 गाय एवं 15 गाय का बच्चा (बाछी) था, दूसरे 14 चक्का ट्रक संख्या यूपी 61 एटी 0769 से 21 गाय एवं 18 बाछी सहित दो मृत गाय को बरामद किया गया. एक ट्रक के केबिन से 27 हजार 50 रुपये नकद भी बरामद किया गया. प्राथमिकी के अनुसार गिरफ्तार लोगों में ट्रक चालक सह बक्सर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा ग्राम निवासी रामबली यादव का 32 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार एवं झारखंड गोड्डा जिला के पथरगामा थाना क्षेत्र के गंगटी निवासी बोदी साव का 27 वर्षीय पुत्र विनोद साव तथा दूसरे ट्रक का चालक सह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला के दिलदार नगर थाना क्षेत्र के बिंदपुरा निवासी शोभा यादव का 44 वर्षीय पुत्र राजेश उर्फ राजेश यादव एवं उपचालक गोड्डा जिला के पथरगामा थाना क्षेत्र के रानीपुर निवासी फुटुस अंसारी का 35 वर्षीय पुत्र अकबर अंसारी शामिल है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पशुओं को बक्सर से बांका ले जाया जा रहा था. शुक्रवार की सुबह डीएम मिथिलेश मिश्र, एसडीओ चंदन कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार के निर्देश पर दोनों ट्रक पर लगे पशुओं को गौशाला में सुरक्षित पहुंचाया. मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार एवं जिला महामंत्री सनोज कुमार, जिला उपाध्यक्ष गौतम मंडल आदि उपस्थित होकर गौशाला में पशुओं को रखने में मदद की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है