अगलगी मामले में प्राथमिकी दर्ज
अगलगी मामले में प्राथमिकी दर्जबड़हिया. खुटहाडीह ग्राम स्थित चाय-पान की दुकान शनिवार की रात जलकर राख हो गयी. खुटहाडीह ग्रामवासी दुकानदार मदन महतो ने बड़हिया थाना में मामला दर्ज कराते हुए अगलगी का कारण रंगदारी टैक्स बताते हुए कहा कि खुटहा डीह ग्रामवासी गीता सिंह का पुत्र सिंटू सिंह शनिवार की शाम रंगदारी टैक्स मांगी […]
अगलगी मामले में प्राथमिकी दर्जबड़हिया. खुटहाडीह ग्राम स्थित चाय-पान की दुकान शनिवार की रात जलकर राख हो गयी. खुटहाडीह ग्रामवासी दुकानदार मदन महतो ने बड़हिया थाना में मामला दर्ज कराते हुए अगलगी का कारण रंगदारी टैक्स बताते हुए कहा कि खुटहा डीह ग्रामवासी गीता सिंह का पुत्र सिंटू सिंह शनिवार की शाम रंगदारी टैक्स मांगी थी व धमकी दी थी कि तत्काल रंगदारी टैक्स नहीं दिया तो वह दुकान जलाकर राख कर देंगे. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.उत्प्रेरक संघ की बैठकलखीसराय. रविवार को स्टेशन के पास काली मंदिर के प्रागंण में जिला उत्प्रेरक संघ की बैठक जिला सचिव विजय कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इसमें सदस्यों ने सर्वसम्मति से आगामी 24 जनवरी को राज्य स्तरीय बैठक अशोक धाम में करने का फैसला लिया. बैठक में ओम प्रकाश सिंह सुबोध कुमार, अजय कुमार, राजेंद्र पांडेय सहित कइ लोग उपस्थित थे.खिचड़ी भोज आयोजित बड़हिया. मकर संक्रांति महोत्सव के अवसर पर सामाजिक समरसता को लेकर खिचड़ी का सहभोज जैतपुर ग्राम में गोपाल चंद्र के नेतृत्व में संपन्न हुआ. इस सहभोज में विधान पार्षद डा एनके यादव, रालोसपा के जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह, पूर्व मुखिया वाल्मीकि सिंह, शिवनंदन सिंह, राजो सिंह, कृष्णनंदन सिंह, नारद सिंह, विलास महतो आदि शामिल हुए. नशा खुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवकलखीसराय. रविवार को किऊल स्टेशन पर नशा खुरानी गिरोह के शिकार एक युवक को किऊल जीआरपी ने हावड़ा-गया एक्सप्रेस से उतारकर किऊल स्थित रेलवे अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया. युवक की पहचान पूर्णिया के डीहपुर निवासी राजेश कुमार के रूप में की गयी है. युवक वर्धमान से भागलपुर जा रहा था. जानकारी के अनुसार व बंगाल के पांडेश्वर में लाइब्रेरियन के रूप में कार्यरत है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने किया.