शक्षिा विभाग की समीक्षात्मक बैठक

शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी ने अगले आदेश तक सभी बीईइओ का वेतन बंद करने का दिया निर्देश फोटो : 1(बैठक में भाग लेते डीएम डा. कौशल किशोर व अन्य)रसोई सह भंडार गृह निर्माण का कार्य 15 फरवरी तक पूर्ण करने का निर्देशप्रतिनिधि, जमुई जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 6:37 PM

शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी ने अगले आदेश तक सभी बीईइओ का वेतन बंद करने का दिया निर्देश फोटो : 1(बैठक में भाग लेते डीएम डा. कौशल किशोर व अन्य)रसोई सह भंडार गृह निर्माण का कार्य 15 फरवरी तक पूर्ण करने का निर्देशप्रतिनिधि, जमुई जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में डीएम श्री किशोर ने सभी लंबित पड़े रसोई सह भंडार गृह निर्माण का कार्य 15 फरवरी तक पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी प्रकार के लंबित उपयोगिता को संकुलवार शिविर लगा कर तीन दिनों के अंदर समर्पित करने और सभी प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी ,सहायक साधनसेवी को निर्देश देते हुए कहा कि उपयोगिता नहीं देने वाले विद्यालयों के ऊपर राशि गबन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसकी प्रति उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को छात्रवृति की राशि वितरण हेतु प्रखंड स्तर पर एक्सल सीट इंट्री करते हुए बैंक खाता से संबंधित विवरणी 24 घंटे के अंदर लेखा एवं योजना शाखा को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि जब तक पूर्णरूप से बैंक खाता से संबंधित ब्यौरा उपलब्ध नहीं कराया जाता है, तब तक सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी का वेतन स्थगित रहेगा. इस अवसर पर महेंद्र झा,कासीलाल पासवान,समर बहादुर सिंह,मसुदन पासवान,अमित कुमार समेत सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version