भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक

भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक जमुई . भाजपा कार्यकर्ता की बैठक सोमवार को जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत की अध्यक्षता में स्थानीय कार्यालय परिसर में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री भगत ने आगामी 20 जनवरी को स्थानीय गांधी पुस्तकालय सभागार में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोहपूर्वक मनायी जायेगी और इस जयंती समारोह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 6:37 PM

भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक जमुई . भाजपा कार्यकर्ता की बैठक सोमवार को जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत की अध्यक्षता में स्थानीय कार्यालय परिसर में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री भगत ने आगामी 20 जनवरी को स्थानीय गांधी पुस्तकालय सभागार में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोहपूर्वक मनायी जायेगी और इस जयंती समारोह में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री भीम सिंह मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे. इस दौरान कर्पूरी ठाकुर की जयंती धूमधाम से मनाने और जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए सभी मंडल प्रभारी को अपने-अपने मंडल से अधिक से संख्या में कार्यकर्ता एवं लोगों को शामिल होने हेतु प्रेरित करने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर प्रियरंजन सिन्हा, नरेंद्र सिंह, दुर्गा प्रसाद केशरी, कृष्ण कुमार सिंह, कार्तिक वर्मा, अजीत कुमार, मुरारी झा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.