जमुई : किराना व्यवसायी अगवा

जमुई : किराना व्यवसायी अगवाकौआकोल के प्रतापपुर गांव के पास की घटनाअपराधियों ने की चार लाख फिरौती की मांग फोटो : 5(अपहृत कृष्णा कुमार की फाइल फोटो) प्रतिनिधि, खैरा(जमुई)रविवार की देर शाम थाना क्षेत्र के रोपावेल निवासी 50 वर्षीय कृष्णा मोदी का हथियार से लैस अपराधियों ने अपहरण कर लिया. कृष्णा मोदी नवादा जिला के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 6:37 PM

जमुई : किराना व्यवसायी अगवाकौआकोल के प्रतापपुर गांव के पास की घटनाअपराधियों ने की चार लाख फिरौती की मांग फोटो : 5(अपहृत कृष्णा कुमार की फाइल फोटो) प्रतिनिधि, खैरा(जमुई)रविवार की देर शाम थाना क्षेत्र के रोपावेल निवासी 50 वर्षीय कृष्णा मोदी का हथियार से लैस अपराधियों ने अपहरण कर लिया. कृष्णा मोदी नवादा जिला के कौआकोल थाना क्षेत्र स्थित फरकी पत्थर गांव स्थित अपनी दुकान को बंद कर वापस अपने घर आ रहे थे. तभी कौआकोल थाना क्षेत्र के ही प्रतापपुर गांव के पास पूर्व से मौजूद अपराधियों ने उन्हें हथियार का भय दिखा कर अगवा कर लिया. दुकान बंद कर घर लौट रहे थे कृष्णा मोदीपरिजनों ने बताया कि कृष्णा मोदी फरकी पत्थर गांव में किराना का दुकान चला कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. प्रत्येक दिन की भांति दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे थे. तभी अपराधियों ने उन्हें अगवा कर लिया. परिजनों ने बताया कि उनके वापस घर लौटने का समय बीतने के बाद हमलोग उनकी खोजबीन करने लगे थे. तभी 11 बजे रात के आसपास अपराधियों ने अपहृत के ही फोन से चार लाख रुपये की फिरौती की मांग की. साथ ही कहा कि राशि नहीं मिलने पर इसे जान से मार देगें. बेटे ने पुलिस को दी सूचनाकृष्णा मोदी के बेटे मनीष ने बताया कि अपराधियों के फोन के बाद अपहरण की सूचना पुलिस पदाधिकारियों को दी. साथ ही बताया कि अपराधियों ने सोमवार सुबह पुन: फोन कर फिरौती देने को कहा है. हालांकि घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष रामनाथ राय, अवर निरीक्षक प्रजेश दूबे व गरही सीआरपीएफ, एसएसबी, कोबरा के बटालियन घटनास्थल व अपहृत के घर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना कौआकोल थाना क्षेत्र की है. अपहृत के बरामदगी को लेकर दोनों थाना की पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version