छात्र-छात्राओं का कैरियर काउंसेलिंग
छात्र-छात्राओं का कैरियर काउंसेलिंग योग्यता को बढ़ाने का करें प्रयास प्रतिनिधि , मुंगेर वरिष्ठ माध्यमिक सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज में सोमवार को शिविर लगा कर विभागीय स्तर पर कक्षा दशम के छात्र-छात्राओं का कैरियर काउंसेलिंग किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन भारती शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव अमरनाथ प्रसाद, पूर्व महामंत्री रमेंद्र राय, एमएस कॉलेज खगडि़या […]
छात्र-छात्राओं का कैरियर काउंसेलिंग योग्यता को बढ़ाने का करें प्रयास प्रतिनिधि , मुंगेर वरिष्ठ माध्यमिक सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज में सोमवार को शिविर लगा कर विभागीय स्तर पर कक्षा दशम के छात्र-छात्राओं का कैरियर काउंसेलिंग किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन भारती शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव अमरनाथ प्रसाद, पूर्व महामंत्री रमेंद्र राय, एमएस कॉलेज खगडि़या के प्रो डॉ रामानंद प्रसाद ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. रमेंद्र राय ने कहा कि जीवन में लक्ष्य निर्धारण कर अपनी योग्यता को बढ़ाने का प्रयास करें. पढ़ाई के लिए एकाग्रता की आवश्यकता होती है. सीखने से रचनात्मक कौशल विकास के साथ ही सोच विकसित होता है. हमारा धर्म अपने माता-पिता, समाज और देश के लिए उपयोगी और उत्तरदायी बनाना है. अमरनाथ प्रसाद ने कहा कि मनुष्य का जीवन नियम और आदर्शों पर चलता है. वही बालक अपने उद्देश्य को प्राप्त करता है जो आदर्श दिनचर्या बनाता है. डॉ रामाननंद प्रसाद ने कहा कि आज मेक इन इंडिया के तहत नेशनल एवं मल्टी नेशनल कंपनी देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. आज देश-विदेश में सीए का डिमांड है. सीए पढ़े-लिखे लोग कभी रिटायर्ड नहीं होते.प्रधानाचार्य अमरेश कुमार ने कहा कि आज की जितनी भी प्रतियोगिता परीक्षा है उसे आप रुचि के अनुसार चयन कर सफल हो सकते हैं. इसके लिए कठिन परिश्रम करने की जरूरत है. आचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने कहा कि कला, विज्ञान, वाणिज्य के क्षेत्र में नौकरी की अपार संभावनाएं है. इसके लिए जरूरी है कि वे अपने कैरियर के प्रति सजग व योग्यता रखे. मौके पर अरुण कुमार, नवनीत चंद्र मोहन, उप प्रधानाध्यापक उज्जवल किशोर सिन्हा, क्षेत्रीय बालिका शिक्षा प्रमुख कीर्ति रश्मि, निर्मल जालान सहित अन्य मौजूद थे.