फल्मि में स्थानीय कलाकारों को भी दी जायेगी जगह

फिल्म में स्थानीय कलाकारों को भी दी जायेगी जगह फोटो : 3(जानकारी देते हुए फिल्म के निर्देशक राज व अन्य) प्रतिनिधि, जमुई प्रेम बंधन नामक फिल्म भू लगान से जूझते हुए लोगों की जीवनी पर आधारित है और इस फिल्म में एक लड़के ने साधारण परिवार में जन्म लेकर लगान व्यवस्था को समाप्त करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 7:41 PM

फिल्म में स्थानीय कलाकारों को भी दी जायेगी जगह फोटो : 3(जानकारी देते हुए फिल्म के निर्देशक राज व अन्य) प्रतिनिधि, जमुई प्रेम बंधन नामक फिल्म भू लगान से जूझते हुए लोगों की जीवनी पर आधारित है और इस फिल्म में एक लड़के ने साधारण परिवार में जन्म लेकर लगान व्यवस्था को समाप्त करने के लिए कड़ा संघर्ष किया है. इस फिल्म की शूटिंग के लिए मटिया, पांडो, दिग्घी, सिमुलतला, लछुआड़ आदि जगहों का निरीक्षण किया गया है. उक्त बातों की जानकारी निर्देशक राज, निरंजन शर्मा, मुकेश नायक आदि ने दी. इनलोगों ने यह एक साफ-सुथरी फिल्म है और इस फिल्म में स्थानीय डॉल्फिन एकादमी के कलाकारों को भी योग्यता के अनुसार जगह दिया जायेगा. आगामी 10 फरवरी से 15 फरवरी के बीच में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जायेगी. निर्देशक राज ने बताया कि हमलोग पूर्व में भी कई फिल्म बना चुके है और इस फिल्म में खलनायक की भूमिका अजय कुमार विश्वकर्मा ने निभा रहे है. जबकि अजय कुमार विश्वकर्मा, मुकेश नायक व अभिनंदन कुमार कलाकार, अमन सिंह डॉक्टर की भूमिका, वंदना सिंह भाभी का रोल, मुकेश कुमार फाईट डायरेक्टर की भुमिका निभा रहे है. इस अवसर पर अक्षय कुमार, आदर्श राज, वैभव आदित्य, बिट्टू राज, मणिचंद्र कुमार, मृत्युंजय कुमार सिंह, दयानंद सिंह, कुमारी श्वेता मिश्रा, खुशबू कुमारी, विभा कुमारी आदि मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version