profilePicture

अगलगी में फूस के दो घर जलकर राख

अगलगी में फूस के दो घर जलकर राख फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : अगलगी में घर राख प्रतिनिधि, बरियारपुर —————-ईटहरी पंचायत के कल्याणटोला में रविवार की देर रात अगलगी की घटना में दो घर जल कर राख हो गये. आग अंतर मंडल व प्रभात रंजन के समीप भूसे के घर में लगी और देखते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 9:20 PM

अगलगी में फूस के दो घर जलकर राख फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : अगलगी में घर राख प्रतिनिधि, बरियारपुर —————-ईटहरी पंचायत के कल्याणटोला में रविवार की देर रात अगलगी की घटना में दो घर जल कर राख हो गये. आग अंतर मंडल व प्रभात रंजन के समीप भूसे के घर में लगी और देखते ही देखते दोनों के फूस के घर को अपने आगोश में ले लिया. स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. बताया जाता है कि कल्याण टोला निवासी अंतर मंडल व प्रभात रंजन के घर के समीप एक भूसे के घर में कैसे आग लगी यह किसी को पता नहीं. लेकिन इस अगलगी में अंतर व प्रभात के फूस के घर को भी अपने आगोश में ले लिया. जिससे घर में रखे कपड़ा, बरतन, 10 क्विंटल गेंहू, चावल, दाल, मकई सहित कागजात जल कर राख हो गये. घटना की सूचना जमालपुर के अंचलाधिकारी मुमताज अहमद को मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे और पीडि़त परिवारों को आपदा विभाग द्वारा मुआवजा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version