प्रधानाध्यापक अपहरणकांड का आरोपी न्यायालय में किया आत्मसर्मपण
प्रधानाध्यापक अपहरणकांड का आरोपी न्यायालय में किया आत्मसर्मपण प्रतिनिधि : मुंगेर ————-उच्च विद्यालय बैजलपुर हाई स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुबोध साह अपहरण मामले में आरोपी उत्तम बिंद ने लखीसराय न्यायालय में आत्म सर्मपण कर दिया. इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने की. उन्होंने बताया कि इस मामले में कई अभियुक्तों को गिरफ्तार किया […]
प्रधानाध्यापक अपहरणकांड का आरोपी न्यायालय में किया आत्मसर्मपण प्रतिनिधि : मुंगेर ————-उच्च विद्यालय बैजलपुर हाई स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुबोध साह अपहरण मामले में आरोपी उत्तम बिंद ने लखीसराय न्यायालय में आत्म सर्मपण कर दिया. इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने की. उन्होंने बताया कि इस मामले में कई अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. विदित हो कि 12 दिसंबर को प्रभारी प्रधानाध्यापक सुबोध साह का अपराधियों ने विद्यालय से ही अपहरण कर लिया था. जब पुलिस ने चिह्नित अपराधियों के परिजनों को उठा कर पूछ ताछ प्रारंभ की तो अपराधियों ने पुलिस दबाव के कारण प्रधानाध्यापक को मुक्त कर दिया था. इस मामले में 10 अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जिसमें गोवड्डा के उत्तम बिंद, पिंटू बिंद, शंभु बिंद, बढ़ौना के शेखर रविदास, समदा के रंजन बिंद, नवटोलिया के मिथुन पासवान व अन्य शामिल है. इस मामले में रंजन बिंद की पत्नी जया भारती, शेखर रविदास की पत्नी बेबी देवी, उत्तम बिंद के पिता गुनेश्वर बिंद, पिंटू बिंद के भाई विनोद बिंद को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा जा चुका है. जबकि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस दबाव के कारण उत्तम बिंद ने लखीसराय न्यायालय में सोमवार को आत्म सर्मपण कर दिया. जबकि मुख्य आरोपी रंजन बिंद सहित अन्य अपराधी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.