अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों को गोली मारकर किया घायल
अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों को गोली मारकर किया घायल मुंगेर जिले के सफियाबाद एवं खड़गपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को दो अलग-अलग घटनाओं में गोली मार कर दो युवकों को घायल कर दिया गया. सफियाबाद के हसनगंज में शौच से लौट रहे सुमन कुमार को जहां अज्ञात अपराधियों ने सर में गोली मारी. वहीं […]
अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों को गोली मारकर किया घायल मुंगेर जिले के सफियाबाद एवं खड़गपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को दो अलग-अलग घटनाओं में गोली मार कर दो युवकों को घायल कर दिया गया. सफियाबाद के हसनगंज में शौच से लौट रहे सुमन कुमार को जहां अज्ञात अपराधियों ने सर में गोली मारी. वहीं खड़गपुर के प्रसंडो दास टोला में पोल गाड़ने के विवाद को लेकर दीपक कुमार रंजन नामक युवक को सीने में गोली मार कर घायल कर दिया गया. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूर्व नक्सली एरिया कमांडर दीपक दास सहित चारों आरोपियों को गिरफ्तार लिया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा भी बरामद कर ली है. ————————–शौच से लौट रहे युवक को मारी गोली, पटना रेफरफोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : घायल युवक प्रतिनिधि, मुंगेर ————सफियाबाद ओपी क्षेत्र के हसनगंज निवासी जगदंबी यादव के 25 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार को अज्ञात अपराधियों ने सोमवार की अहले सुबह गोली मार कर घायल कर दिया. परिजनों ने इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.प्राप्त समाचार के अनुसार सुमन कुमार सुबह में शौच के लिए पास के ही खेत में गया था. वहां से लौटने के दौरान रास्ते में पहले से घात लगाये अपराधियों ने पीछे से ही उन्हें गोली मार दी. जो उनके दाहिने सिर में जा लगी. सुमन घायल हो कर वहीं गिर पड़ा. गोली की आवाज सुन कर आस-पड़ोस के कई लोग दौड़े. उसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया. घायल युवक ने बताया कि अपराधी का चेहरा वह नहीं देख पाया. उन्हें पहले से किसी से दुश्मनी भी नहीं है. ——————————खड़गपुर में युवक को मारी गोली, चार गिरफ्तार फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : घायल युवक हवेली खड़गपुर : खड़गपुर थाना क्षेत्र के प्रसंडो गांव के दास टोला में सोमवार की अहले सुबह विद्युत पोल गाड़ने के विवाद में दीपक कुमार रंजन को गोली मार कर जख्मी कर दिया. घायल युवक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मुंगेर रेफर कर दिया. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल चारों अपराधियों को मुढ़ेरी गांव से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही घटना में उपयोग किये गये देशी कट्टा भी बरामद कर लिया है. प्रसंडो दास टोला में बिजली पोल गाड़ने के विवाद में दीपक कुमार रंजन को गोली मारकर घायल कर दिया गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल दीपक रंजन ने बताया कि पूर्व नक्सली एरिया कमांडर दीपक दास ने गोली चलायी. उसने मेरे पिता भुनेश्वर दास पर भी गोली चलायी. लेकिन वे बाल-बाल बच गये. साथ ही दीपक दास द्वारा मारपीट भी की गयी. जिसमें ललन कुमार और सबुजा देवी भी गंभीर रूप से घायल हो गयी. उन्होंने बताया कि हमारे घर के आगे बिजली पोल लगाया जा रहा था तो हमने पोल लगाने से मना किया. जिस पर दीपक दास, किसुन दास, विजय दास और उसके सहयोगियों ने गोली-गलौज करना शुरू कर दिया और एक लाख रुपये रंगदारी की मांग की. इसी दौरान उन लोगों ने गोली चला दी जो उसके सीने में लगी. घटना की सूचना मिलते ही खड़गपुर डीएसपी सुरेंद्र कुमार, सीओ पूर्णेंदु वर्मा, थानाध्यक्ष राजेश कुमार राय पीएचसी पहुंचे और घायल दीपक से फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. चारों अपराधी गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि गोली मारने के बाद दीपक दास अपने सहयोगियों के साथ मुढ़ेरी गांव में अंगद बिंद के घर था. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने दीपक दास, किशुन दास, अंगद बिंद एवं विजय दास को गिरफ्तार किया. इन लोगों के पास से एक देशी कट्टा, 1 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि दीपक दास पूर्व में नक्सली संगठन से जुड़ा हुआ था. जबकि अंगद बिंद व अन्य सभी अपराधी है.