गिद्धौर थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार फोटो 2 ( रामनंदन सिंह का फाईल फोटो)गिद्धौर(जमुई) . मंगलवार सुबह गिद्धौर थाना के पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक रामनंदन सिंह को निगरानी विभाग पटना की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.जानकारी के अनुसार राधे साव के पुत्र विभीषण साव पर आर्म्स एक्ट के नामजद अभियुक्त है.इस मामले में केस के अनुसंधानकर्त्ता के रुप में सहायक अवर निरीक्षक राम नंदन सिंह हैं. सहायक निरीक्षक द्वारा उक्त मामले को लेकर नामजद अभियुक्त विभीषण से राशि की मांग किया गया था.विभीषण के पिता लक्ष्मण साव ने बताया कि मेरे बेटा को झूठा केस में फंसाया गया था. इसके बाबजूद भी पुलिस द्वारा उक्त केस में राशि की मांग किया जा रहा था. लक्ष्मण साव ने बताया कि बार-बार अनुनय-विनय करने के बाद भी पुलिस द्वारा राशि की मांग किया जा रहा था. साथ ही कहा जा रहा था कि राशि नहीं देने पर उक्त केस में तुम्हें फंसा दिया जायेगा. उक्त पुलिस पदाधिकारी से सौदा तय होने के उपरांत इसकी जानकारी मैं निगरानी विभाग को दिया. निगरानी विभाग की टीम द्वारा मामले की तहकीकात को लेकर यहां आयी. बताते चलें कि निगरानी विभाग की टीम में गिद्धौर थाना के समीप उक्त पुलिस पदाकिारी को 6500 रूपया लेते रंगेहाथों गिरफतार कर लिया. जानकारी के अनुसार निगरानी विभाग की टीम ने सहायक अवर निरीक्षक रामानंदन सिंह को अपने गिरफ्त में लेकर पटना ले गयी है.
Advertisement
गद्धिौर थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
गिद्धौर थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार फोटो 2 ( रामनंदन सिंह का फाईल फोटो)गिद्धौर(जमुई) . मंगलवार सुबह गिद्धौर थाना के पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक रामनंदन सिंह को निगरानी विभाग पटना की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.जानकारी के अनुसार राधे साव के पुत्र विभीषण साव पर आर्म्स […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement