180 गांव में रीडिंग वीक की हुई शुरूआत

180 गांव में रीडिंग वीक की हुई शुरूआत फोटो : 4(पढ़ाई करते बच्चे) जमुई . प्रथम एजुकेशन फॉउंडेशन द्वारा लाखों में एक अभियान के दूसरे चरण के तहत 25 जनवरी तक कुल 180 गांव में रीडिंग वीक की शुरुआत की गयी है. उक्त बातों की जानकारी जिला समन्वयक गुंजन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 6:45 PM

180 गांव में रीडिंग वीक की हुई शुरूआत फोटो : 4(पढ़ाई करते बच्चे) जमुई . प्रथम एजुकेशन फॉउंडेशन द्वारा लाखों में एक अभियान के दूसरे चरण के तहत 25 जनवरी तक कुल 180 गांव में रीडिंग वीक की शुरुआत की गयी है. उक्त बातों की जानकारी जिला समन्वयक गुंजन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि इसके तहत बच्चों में बुनियादी शैक्षणिक कौशल को मजबूत करने वाली ऐसी गतिविधियों का प्रदर्शन किया जायेगा. जिन्हें बच्चे उनके माता-पिता या आसपास रहने वाले लोग भी आसानी से कर सकते हैं. इन सभी गतिविधियों को अपना कर कम समय में बच्चे वर्ग सह उम्र सापेक्ष दक्षता पा सकेंगे. जिला समन्वयक श्री कुमार ने बताया कि डिजिटल इंडिया को कार्यक्रम में शामिल करते हुए मोबाइल एप से बच्चों को भाषा व गणित की कई गतिविधियां करायी जा रही है. पूर्व में फॉउंडेशन द्वारा लाखों में एक अभियान के तहत कुल 624 गांव में 1652 स्वयं सेवक के सहयोग से वर्ग तीन से आठ के 68135 बच्चों का शैक्षणिक मूल्यांकन किया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version