श्रीकृष्ण गौशाला का होगा जीर्णोंद्धार

श्रीकृष्ण गौशाला का होगा जीर्णोंद्धार फोटो : 5(बैठक में भाग लेते एसडीएम विजय कुमार व अन्य)झाझा . प्रखंड क्षेत्र स्थित श्री कृष्ण गौशाला के जीर्णोंद्धार को लेकर अनुमंडलाधिकारी विजय कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को पुरानी बाजार स्थित गौशाला परिसर में बैठक किया गया. बैठक में गाय की खरीद एवं इसके जीर्णोंद्धार पर गहन विचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 6:45 PM

श्रीकृष्ण गौशाला का होगा जीर्णोंद्धार फोटो : 5(बैठक में भाग लेते एसडीएम विजय कुमार व अन्य)झाझा . प्रखंड क्षेत्र स्थित श्री कृष्ण गौशाला के जीर्णोंद्धार को लेकर अनुमंडलाधिकारी विजय कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को पुरानी बाजार स्थित गौशाला परिसर में बैठक किया गया. बैठक में गाय की खरीद एवं इसके जीर्णोंद्धार पर गहन विचार विमर्श किया गया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने गौशाला के समुचित जीर्णोंद्धार को लेकर प्राक्कलन बनाने को निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिया. इसके अलावे 30 गायों की खरीद करने तथा इसे रखने के लिए शेड व चाहरदीवारी निर्माण को लेकर जिला पशुपालन अधिकारी संतोष कुमार, प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी भूषण भारती को प्राक्कलन तैयार करवा कर जिला में भेजने को कहा गया. एसडीओ ने अंचलाधिकारी निशांत पटेल को सोनो प्रखंड के पंचपहड़ी के पास खाली पड़े आठ एक ड़ जमीन की बंदोबस्ती करने एवं उस जमीन पर खेती कर गौशाल के गायों के लिए चारा तैयार करवाने को कहा. उन्होंने बताया कि सूबे की सरकार बिहार स्थित सभी गौशाला को सुदृढ़ करने के लिए अधिसूचना जारी किया है. जिसके तहत जल्द ही गौशाला में गायों का झुंड देखने को मिलेगा. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार,संजय सिन्हा उर्फ मुन्ना सिन्हा,इंद्रदेव केशरी,दयाशंकर वर्णवाल,पवन राम,मंटू गुप्ता,कुणाल टंडसी,शैलेश माथुरी समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version