गरीबों के बीच कंबल का वितरण

गरीबों के बीच कंबल का वितरण फोटो : 3(कंबल का वितरण करते नगर पार्षद सकलदेव दास व अन्य)जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के प्रभाग संख्या 26 में नगर पार्षद सकलदेव दास व समाजसेवी मुस्ताक अंसारी के द्वारा गरीब व नि:सहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौके पर नगर पार्षद श्री दास ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 6:45 PM

गरीबों के बीच कंबल का वितरण फोटो : 3(कंबल का वितरण करते नगर पार्षद सकलदेव दास व अन्य)जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के प्रभाग संख्या 26 में नगर पार्षद सकलदेव दास व समाजसेवी मुस्ताक अंसारी के द्वारा गरीब व नि:सहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौके पर नगर पार्षद श्री दास ने बताया कि नगर परिषद की ओर से 100-100 कंबल गरीब व नि:सहाय लोगों के बीच वितरण के लिए उपलब्ध कराया गया था. उन्होंने कहा कि हमसबों को समाज के गरीब व नि:सहाय लोगों की सेवा करनी चाहिए. क्योंकि मानव सेवा से बढ़ कर कोई धर्म नहीं है. हमसबों को इस ठंड में गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए. क्योंकि जन सेवा से बड़ा कोई कर्तव्य नहीं है. इस अवसर पर समाजसेवी कमरूद्दीन अंसारी,शंभु रविदास,विनय कुमार उज्जवल,राहुल दास समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.