बैठक . ग्रामीण कार्य विकास मंत्री शैलेश बोले

केंद्र के नकारात्मक रवैये से विकास हो रहा बाधित मंत्री ने कहा कि बिहार के साथ केंद्र एक साजिश के तहत सौतेला व्यवहार कर रहा है लखीसराय : पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आगामी 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह की तैयारी को लेकर बुधवार को स्थानीय नगर भवन में जदयू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

केंद्र के नकारात्मक रवैये से विकास हो रहा बाधित

मंत्री ने कहा कि बिहार के साथ केंद्र एक साजिश के तहत सौतेला व्यवहार कर रहा है
लखीसराय : पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आगामी 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह की तैयारी को लेकर बुधवार को स्थानीय नगर भवन में जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नरेश मंडल ने की.
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास कार्य मंत्री शैलेश कुमार, विशिष्ठ अतिथि प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र आर्य सहित अनेक प्रदेश व जिला स्तर के नेता उपस्थित थे.मौके पर मंत्री श्री कुमार ने कार्यकर्ताओं को पटना में आयोजित होनेवाली जयंती समारोह में पहुंचने का निमंत्रण देते हुए कहा कि जन नायक कर्पूरी ठाकुर ने अत्यंत पिछड़ों के दर्द को समझते हुए उनके आत्मसम्मान को ऊंचा करने,
उनके व बिहार के विकास के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया. उन्होंने हमेशा शिक्षा के माध्यम से लोगों को अपना जीवन स्तर उठाने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अति पिछड़ों के दर्द को समझने का काम किया है. इसलिए उन्होंने शिक्षा पर सबसे ज्यादा जोर दिया, क्योंकि शिक्षा से ही विकास संभव है. उन्होंने कहा कि इस बार हुए बिहार विधानसभा चुनाव पर पूरे विश्व की नजर थी.
क्योंकि इस चुनाव में पीएम मोदी जी ने पंचायत स्तर के चुनाव की तरह प्रचार-प्रसार किया. मोदी जी ने अपने भाषण में नैतिकता को ताक पर रखने का काम किया. चुनाव में बीजेपी ने अपनी सारी ताकत झोंक दी देश के पूंजीपतियों से लेकर मीडिया हाउस तक बीजेपी की जीत के लिए प्रयास किया. इसके बावजूद महागंठबंधन को बिहार की जनता पर पूरा भरोसा था. बिहार की जनता ने महागंठबंधन पर भरोसा भी जताया.
श्री कुमार ने कहा कि मोदी जी ने लोक सभा चुनाव के दौरान अपने भाषण में केंद्र में पहुंचने पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात कही थी लेकिन सत्ता में पहुंचने के बाद उसे भी भूल गये. मंत्री ने कहा बिहार केंद्र से कोई भीख नही मागता है. वह सिर्फ अपना हक मांगता है.
पूर्व में यह तय हुआ था कि प्रधानमंत्री सड़क योजना से केंद्र सौ प्रतिशत सहभागिता से सड़क का निर्माण किया जायेगा. लेकिन उसे बाद में बदलकर 60-40 कर दिया.पूर्व की योजनाओं का भी 9648 करोड़ रुपया केंद्र के पास बांकी बचा हुआ है. उन्होंने कहा कि बिहार के साथ केंद्र एक साजिश के तहत सौतेला व्यवहार कर रहा है.
इसके बावजूद नीतीश कुमार के नेतृत्व में अपने बदौलत आगे बढ़ने का काम कर रहा है. मौके पर जिलाध्यक्ष नीलम देवी, जदयू नेता रामानंद मंडल, राज्य परिषद सदस्य अमरेश कुमार अनीष , जिप सदस्य नवनीत कुमार, नप उपाध्यक्ष अरविंद पासवान, नजीर वेग, रघुवीर मंडल, रामदेव मंडल, सुनील कुमार, मोहन ठाकुर, दीपक मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >