25 को मनाया जायेगा बालिका विद्यापीठ का संस्थापक दिवस

लखीसराय : लखीसराय के शक्ति उत्थान आश्रम बालिका विद्यापीठ में आगामी 25 जनवरी को संस्थापक दिवस समारोह मनाया जायेगा. यह कार्यक्रम बालिका विद्यापीठ के प्रांगण में किया जायेगा. इसमें मुख्य अतिथि, उद्घाटनकर्ता प्रधान सचिव उद्योग विभाग बिहार सरकार के त्रिपुरारी शरण होंगे. मुख्य अतिथि मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त लीयांग कुंगा, अति विशिष्ठ अतिथि जिलाधिकारी उदय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2016 3:00 AM

लखीसराय : लखीसराय के शक्ति उत्थान आश्रम बालिका विद्यापीठ में आगामी 25 जनवरी को संस्थापक दिवस समारोह मनाया जायेगा. यह कार्यक्रम बालिका विद्यापीठ के प्रांगण में किया जायेगा. इसमें मुख्य अतिथि, उद्घाटनकर्ता प्रधान सचिव उद्योग विभाग बिहार सरकार के त्रिपुरारी शरण होंगे.

मुख्य अतिथि मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त लीयांग कुंगा, अति विशिष्ठ अतिथि जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, विशिष्ठ अतिथि सेवानिवृत्त महालेखाकार अरुण कुमार सिंह, शिक्षाविद् व महाप्रबंधक आइआइबीएम पटना के महाप्रबंधक उत्तम सिंह होंगे. यह जानकारी बालिका विद्यापीठ के मंत्री श्री मति सुगंधा शर्मा ने दी. बताते चलें कि आजादी के बाद समस्तीपुर जिले के पुनास निवासी स्व वृजनंदन शर्मा ने गांधी जी, विनोवा भावे के आशीर्वाद से लखीसराय आकर नारी शिक्षा के लिए बालिका विद्यापीठ की स्थापना की थी.

स्व वृजनंदन शर्मा के बाद उनके पुत्र डा शरदचंद्र ने मंत्री का पद संभाला. परंतु दो वर्ष पूर्व यहां के सफेदपोश के इशारे पर अपराधियों ने शरदचंद्र की हत्या कर दी. उनके निधन के पश्चात उनकी पुत्री सुगंधा शर्मा ने मंत्री पद का कार्यभार संभाला.

Next Article

Exit mobile version