अलग-अलग सड़क हादसे में छह घायल

टेंपो पलटने से एक ही परिवार के पांच लोग घायल मोकामा के घोसवरी थाना क्षेत्र का मामला मेदनीचौकी में एनएच 80 पर हुआ दूसरा हादसा लखीसराय/मोकामा : घोसवरी थाना से कुछ ही दूरी पर शनिवार को टेंपो पलट गया. टेंपो पर सवार सभी लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज घोसवरी पीएचसी में कराया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2016 3:02 AM

टेंपो पलटने से एक ही परिवार के पांच लोग घायल

मोकामा के घोसवरी थाना क्षेत्र का मामला
मेदनीचौकी में एनएच 80 पर हुआ दूसरा हादसा
लखीसराय/मोकामा : घोसवरी थाना से कुछ ही दूरी पर शनिवार को टेंपो पलट गया. टेंपो पर सवार सभी लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज घोसवरी पीएचसी में कराया गया. घटना के बारे में बताया जाता है कि लखीसराय निवासी बबलू सिंह अपने परिवार के साथ सरमेरा जा रहे थे. टेंपो जब एसबीआइ के पास पहुंचा, तो एक बच्चा रोड पार करने लगा, ड्राइवर ने उसे बचाने के लिए जैसे ही ब्रेक लगाया कि टेंपो पलट गया.
टेंपो के पलटने से उस पर सवार सभी लोग घायल हो गये. घायल बबलू सिंह ने बताया कि टेंपो पर सवार उनकी पत्नी रीना देवी, दो बेटियां सुलोचना कुमारी और माही कुमारी तथा नौकरानी रविया देवी घायल हो गयी. डॉक्टरों ने बताया कि रविया देवी और बबलू सिंह को ज्यादा चोट लगी है. बेहतर इलाज के लिए दोनों को बाढ़ अनुमंडल अस्पताल रेफर कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version