गांधी मैदान में डीएम करेंगे झंडोत्तोलन
समाहरणालय परिसर स्थित गांधी मैदान में मुख्य समारोह का होगा आयोजन लखीसराय : गणतंत्र दिवस मंगलवार को पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, संस्थानों, स्कूलों, कॉलेजों तथा सार्वजनिक जगहों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा. समाहरणालय परिसर स्थित गांधी मैदान में मुख्य समारोह आयोजित किया जायेगा. जहां जिलाधिकारी […]
समाहरणालय परिसर स्थित गांधी मैदान में मुख्य समारोह का होगा आयोजन
लखीसराय : गणतंत्र दिवस मंगलवार को पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, संस्थानों, स्कूलों, कॉलेजों तथा सार्वजनिक जगहों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा. समाहरणालय परिसर स्थित गांधी मैदान में मुख्य समारोह आयोजित किया जायेगा.
जहां जिलाधिकारी उदय प्रसाद सिंह झंडोत्तोलन करेंगे. गणतंत्र दिवस के मौके पर जिले भर में कई जगहों पर परेड,सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद की प्रतियोगिता व फैंसी मैच का आयोजन किया जायेगा. विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों , कार्यालयों, बैंकों, सार्वजनिक स्थलों में गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन की तैयारी की गयी है. वहीं दोपहर में फैन्सी मैच एवं अन्य खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन गांधी मैदान में किया जायेगा.
इसके अलावा संध्या में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम नगर भवन में आयोजित िकया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
बाजार में रही चहल-पहल
गणतंत्र दिवस को लेकर सोमवार को शहर में लोगों की भीड़ बनी रही. विभिन्न संस्थान के अलावे अभिभावकों एवं बच्चों ने झंडे,बैच,रिवन,गले व माथे का पट्टा आदि की खरीदारी की. बाजार इन सामानों से पटा रहा. इस राष्ट्रीय पर्व को लेकर मिठाई के एडवांस आर्डर भी दिये गये. शहर के फुटपाथ पर सेकड़ों की संख्या में अस्थायी दुकानें सजायी गयी थी.
विभिन्न मिठाई की दुकानों में बुंदिया के अलावे जलेवी,सियो आदि बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया ताकि ग्राहकों को समय पर आर्डर का सामान दिया जा सके. गणतंत्र दिवस को लेकर झंडे के अलावे गांधी टोपी,बंडी आदि की भी बिक्री हुई.