चला सघन अभियान . स्वर्ण व्यवसायी से मांगी थी 20 लाख रुपये रंगदारी

कारू समेत तीन अपराधी धराया शनिवार को स्वर्ण व्यवसायी रविशंकर वर्मा से रंगदारी मांगने वाला सोनू कुमार उर्फ कारू पुराना अपराधी रहा है. एसपी ने बताया कि वह पहले भी दो बार जेल जा चुका है. लखीसराय : शनिवार को स्वर्ण व्यवसायी रविशंकर वर्मा से 20 लाख की रंगदारी मांगे जाने को लेकर की गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 1:16 AM

कारू समेत तीन अपराधी धराया

शनिवार को स्वर्ण व्यवसायी रविशंकर वर्मा से रंगदारी मांगने वाला सोनू कुमार उर्फ कारू पुराना अपराधी रहा है. एसपी ने बताया कि वह पहले भी दो बार जेल जा चुका है.
लखीसराय : शनिवार को स्वर्ण व्यवसायी रविशंकर वर्मा से 20 लाख की रंगदारी मांगे जाने को लेकर की गयी कारवाई में तीन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उक्त बातें बुधवार को एसपी अशोक कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर कही. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सोनू कुमार उर्फ कारू साव पिता शंकर साव साकिन महावीर स्थान पुरानी बाजार, राजन कुमार पे राजेश कुमार, सतना मंडल उर्फ सातो पिता पप्पू मंडल साकिन नया टोला पुरानी बाजार का रहनेवाला है.
उन्होंने बताया वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने मोबाइल नंबर 7870030022 के आइएमइआइ नंबर का विशलेषण किया. उक्त मोबाइल से बात किये गये मोबाइल नंबर 7301878432 के धारक टुन्नी देवी पति महावीर राम से पूछताछ की गयी. उसने बताया कि उसका पुत्र किशन कुमार उक्त नंबर का उपयोग करता था.
पूछताछ के क्रम में किशन कुमार ने बताया कि उसने वह सिम अपने मित्र सतना मंडल उर्फ सातो को दिया था. सतना मंडल उर्फ सातो कि गिरफ्तारी के बाद उसने बताया कि उक्त मोबाइल नंबर का सिम सोनू कुमार साव उर्फ कारू के पास है. कारू की गिरफ्तारी के उपरांत उसने अपनी स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकार कर लिया.
जिसके बाद पुलिस ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उन्होंने बताया कि सोनू कुमार साव उर्फ कारू साव का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है. पूर्व में भी यह दो बार जेल जा चुका है. उसके विरूद्ध लखीसराय थाना कांड संख्या 43/16 के तहत भादवि 385/387 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version