दो दिवसीय कृषक वैज्ञानिक कार्यशाला आरंभ
लखीसराय : गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में दो दिवसीय रबी फसलों की खेती, कीट व्याधि नियंत्रण व रख रखाव को लेकर कार्यशाला का आयोजन आत्मा विभाग के सौजन्य से किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक निदेशक पौधा संरक्षण लखीसराय के अरुण कुमार ने किया. इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र हलसी के […]
लखीसराय : गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में दो दिवसीय रबी फसलों की खेती, कीट व्याधि नियंत्रण व रख रखाव को लेकर कार्यशाला का आयोजन आत्मा विभाग के सौजन्य से किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक निदेशक पौधा संरक्षण लखीसराय के अरुण कुमार ने किया.
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र हलसी के उद्यान विभाग में कार्यरत वैज्ञानिक डा राहुल कुमार वर्मा ने उपस्थित प्रगतिशील किसानों व प्रखंड के तकनीकी प्रबंधक व सहायक तकनीकी प्रबंधक को खेती के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. उन्होंने सब्जी, फल, फूल से संबंधित खेती के बारे में बताया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी लखीसराय जितेंद्र दास ने भी आये किसानों को चना, गेहूं सहित अन्य फसलों के बारे में जानकारी दी. मौके पर निरंजन कुमार, प्रखंड के सभी तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक व प्रगतिशील कृषक उपस्थित थे.