हड़ताल को लेकर विद्युत व्यवस्था चरमरायी

लखीसराय : बिजली कंपनी में एजेंसी के तहत लाइन मेंटेनेंस का कार्य करने वाले विद्युतकर्मी प्रगतिशील मानव बल संयुक्त संघर्ष मोरचा के बैनर तले अपनी ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इससे जिले में बिजली सप्लाइ व्यवस्था चरमरा गयी है. इस कारण 33 केवी, 11 केवी और एलटी लाइन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2016 5:25 AM

लखीसराय : बिजली कंपनी में एजेंसी के तहत लाइन मेंटेनेंस का कार्य करने वाले विद्युतकर्मी प्रगतिशील मानव बल संयुक्त संघर्ष मोरचा के बैनर तले अपनी ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इससे जिले में बिजली सप्लाइ व्यवस्था चरमरा गयी है. इस कारण 33 केवी, 11 केवी और एलटी लाइन में आने वाली फॉल्ट को ठीक करने के लिए कंपनी के पास कर्मी नहीं हैं.

ठेकेदारी प्रथा के अंतर्गत बिजली कंपनी में कार्य कर रहे मानव बल जिन ग्यारह सूत्री मांगों के आलोक में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये हैं उसमें ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर कंपनी के अंतर्गत कार्य कराने, श्रम विभाग द्वारा घोषित न्यूनतम मजदूरी देने के अलावे अन्य मांग शामिल हैं.

इधर कार्यपालक अभियंता अमोल कुमार ने बताया कि जिले में 92 मानव बल में से मात्र 04 हड़ताल में शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जिले में विद्युत आपूर्ति पर हड़ताल का कोई असर नहीं है.
आठ घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप: बड़हिया. विद्युत विभाग के ठेका मजूदरों की हड़ताल के कारण बड़हिया प्रखंड में विद्युत सेवा आठ घंटे तक बाधित रही. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हथीदह विद्युत ग्रीड से बड़हिया विद्युत सब स्टेशन के लिए तैंतीस हजार वोल्ट के आपूर्ति तार को अज्ञात लोगों ने क्षतिग्रस्त कर विद्युत सेवा ठप कर दिया था.
विशेष अभियान के तहत सुबह पांच बजे ठप विद्युत आपूर्ति को गुरुवार को दिन में एक बजे ठीक कर विद्युत सेवा बहाल की गयी. सीधे पंप हाउस से पीने का पानी आपूर्ति व्यवस्था वाले बड़हिया नगर और आसपास के गांव में प्रथम पाली की जलापूर्ति ठप रहने से पीने के पानी के लिए लोग तरसते रहे. विद्युत कनीय अभियंता आरके गुप्ता ने कहा कि विद्युत सेवा बहाल रखने का हर संभव प्रयास किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version