15 व 16 फरवरी को नक्सली बंद
लखीसराय : नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) बिहार-झारखंड सीमांत जोनल कमेटी ने रामचंद्र महतो उर्फ चिराग दा की पुलिस और अर्धसैनिक बलों के द्वारा फर्जी मुठभेड़ में की गयी हत्या के विरोध में 15-16 फरवरी को बिहार-झारखंड बंद का आह्वान किया है. संगठन के प्रवक्ता अविनाश ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी सूचना दी है. […]
लखीसराय : नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) बिहार-झारखंड सीमांत जोनल कमेटी ने रामचंद्र महतो उर्फ चिराग दा की पुलिस और अर्धसैनिक बलों के द्वारा फर्जी मुठभेड़ में की गयी हत्या के विरोध में 15-16 फरवरी को बिहार-झारखंड बंद का आह्वान किया है.
संगठन के प्रवक्ता अविनाश ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी सूचना दी है. विज्ञप्ति में विगत 29 जनवरी 2016 को रामचंद्र महतो उर्फ चिराग दा की झुठी मुठभेड़ में साजिश के तहत बरबरतापूर्ण हत्या की निंदा और घोर भर्त्सना की गयी है तथा सरकार से मामले में दोषी पुलिस कर्मियों व अर्धसैनिक बलों के पदाधिकारी को बर्खास्त कर उनके विरुद्ध 302 का मुकदमा चलाने की मांग की है. घटना के विरोध में संगठन ने 15-16 फरवरी को पूरे जोनल क्षेत्र में 24 घंटे का बंद का आह्वान किया है.
इधर पूर्वी बिहार-पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी भाकपा (माओवादी) के प्रवक्ता प्रतीक ने भी विज्ञप्ति जारी कर बंदी कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है. विज्ञप्ति में दवाखाना, अस्पताल, अखबार, पानी, दूध, एम्बुलेंस आदि आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखने की बात कही गयी है.