30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

रात भर रेल परिचालन रहा ठप

सोमवार की सुबह 6.15 बजे अप व डाउन मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस के रवाना होने के साथ परिचालन हुआ सामान्य कजरा : नक्सलियों ने उरैन स्टेशन प्रबंधक अरुण प्रसाद को रात भर रेल परिचालन बंद रखने का फरमान सुनाया. इसके बाद संरक्षा व सुरक्षा के मद्देनजर रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक उक्त […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

सोमवार की सुबह 6.15 बजे अप व डाउन मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस के रवाना होने के साथ परिचालन हुआ सामान्य

कजरा : नक्सलियों ने उरैन स्टेशन प्रबंधक अरुण प्रसाद को रात भर रेल परिचालन बंद रखने का फरमान सुनाया. इसके बाद संरक्षा व सुरक्षा के मद्देनजर रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक उक्त खंड में ट्रेन परिचालन बंद रखा गया. सुबह 6.15 बजे अप व डाउन मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन के साथ परिचालन सामान्य हुआ.
आठ एक्सप्रेस ट्रेन रही बाधित, पैसेंजर ट्रेन को किया गया रद्द
कजरा. किऊल-भागलपुर रेलखंड में जहां सम वे फाटक पुलिया को लेकर रविवार 11 बजे से अपराह्न चार बजे तक मेगा ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. वहीं नक्सलियों के फरमान को लेकर रात भर ट्रेन परिचालन बंद रहा. इस दौरान जहां डाउन में 13430 मालदा-आनंद विहार, 13120 सियालदह -दिल्ली, 14056 ब्रह्मपुत्र मेल, 13142 राजेंद्र नगर -बांका इंटरसिटी व 13420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर जन सेवा एक्सप्रेस विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रही.
वहीं अप में 13483 फरक्का एक्सप्रेस, 13415 मालदा-पटना, 53041 बरौनी-हावड़ा पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बाधित रहा. ट्रैक अवरुद्ध रहने के कारण 53427 व 53428 पैसेंजर डीएमयू व डब्लूएमटी श्रमिक गाड़ी का परिचालन रद्द कर दिया गया. इससे यात्रियों व जमालपुर रेलवे कारखाना में ड्यूटी पर जाने वाले रेल कर्मियों को परेशानी हुई. रेल कर्मियों के ड्यूटी पर नहीं जाने से रेलवे का निर्माण कार्य बाधित रहने के साथ राजस्व का भी घाटा हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels