11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्निपीड़ितों से मिलने पहुंचे विधायक

लखीसराय : बुधवार को क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने सदर प्रखंड के बलुआपर दयाल टोला गांव जाकर अग्निपीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. 12 फरवरी को बलुआपर दयाल टोला में अगलगी के शिकार हुए पीड़ित परिजन से मिलकर सांत्वना दी. विधायक ने कहा कि पीड़ित परिजनों के घर में शादी थी बावजूद इसके […]

लखीसराय : बुधवार को क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने सदर प्रखंड के बलुआपर दयाल टोला गांव जाकर अग्निपीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. 12 फरवरी को बलुआपर दयाल टोला में अगलगी के शिकार हुए पीड़ित परिजन से मिलकर सांत्वना दी. विधायक ने कहा कि पीड़ित परिजनों के घर में शादी थी बावजूद इसके जिला प्रशासन के द्वारा उक्त परिवार को कोई आर्थिक सहयोग नहीं किया गया. उन्होंने तत्काल अंचलाधिकारी को सूचना देकर कहा कि जल्द से जल्द गरीब नि:सहाय परिवारों को इंदिरा आवास सहित अन्य आर्थिक सहयोग करने का निर्देश दिया.

वही अंचलाधिकारी अरुण कुमार ने जानकारी दी कि पीड़ित परिजनों को आर्थिक मदद दी गयी है,शेष लाभ के लिए विभाग को लिखा गया है. टाउन थाना क्षेत्र के दयाल टोला में उपेंद्र मंडल के घर में खाना बनाने के क्रम में चुल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग में सात घर जलकर राख हो गया था. आगलगी में नकद 95 हजार रुपये सहित कुल पांच लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी थी. अगलगी में उपेन्द मंडल के घर में पुत्री की शादी के लिए रखे 80 हजार रुपये नगद जल गये थे. इसके अलावे अनिल मंडल, सुनील मंडल, छोटू मंडल, केशो साव, विरन साव व रंजीत साव के घर में रखे सामान भी जल गये. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष छेदी प्रसाद गुप्ता, भाजयुमो जिलाध्यक्ष धीरज कुमार आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें