Advertisement
वामदलों ने निकाला प्रतिरोध मार्च
लखीसराय : जेएनयू में छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी के खिलाफ एवं उन्हें बिना शर्त रिहा करने की मांग को लेकर शुक्रवार को बामदलों की तीन पार्टियों सीपीआइ, सीपीआइ(एम) व सीपीआइ(एमएल) के द्वारा शहर में शहीद द्वार से एक प्रतिरोध मार्च निकाला गया व बाजार समिति के समीप गृहमंत्री राजनाथ सिंह का पुतला […]
लखीसराय : जेएनयू में छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी के खिलाफ एवं उन्हें बिना शर्त रिहा करने की मांग को लेकर शुक्रवार को बामदलों की तीन पार्टियों सीपीआइ, सीपीआइ(एम) व सीपीआइ(एमएल) के द्वारा शहर में शहीद द्वार से एक प्रतिरोध मार्च निकाला गया व बाजार समिति के समीप गृहमंत्री राजनाथ सिंह का पुतला दहन किया गया. प्रतिरोध मार्च में बड़ी संख्या में एआइवायएफ, एआइएसएफ, एसएफआइ की तख्ती लिये छात्र नौजवान भी शामिल हुए. मार्च के आगे तीनों पार्टियों का जिला नेतृत्व बैनर लिये चल रहे थे. मार्च शहर के मुख्य मार्ग से विभिन्न चौक चौराहा होते बाजार समिति चौक तक पहुंचा, जहां प्रतिरोध मार्च एक सभा में तब्दील हो गयी. सभा की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य विजेंद्र प्रसाद सिंह ने की.
मौके पर भाकपा के जिला सचिव जितेंद्र कुमार ने कहा कि भाजपा व आरएसएस देश के अंदर फिरका परस्ती का वातावरण पैदा कर रहा है. अब देश के लोगों को आरएसएस कार्यालय से देश भक्ति का प्रमाण-पत्र लेना होगा, जो हमें अस्वीकार है. उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार को जिस झुठ के आधार पर गिरफ्तार किया गया, उसकी सच्चाई सामने आ गयी है. कहा कि देश के गृहमंत्री प्रायोजित समाचार के आधार पर देश भक्तों को हाफिज सइद व नक्सल से जोड़ने का आधार हीन तर्क से पीछे हट गये. इस फासिज्म के खिलाफ अनवरत संघर्ष का उन्होंने आह्वान किया.
प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए सीपीआइ(एमएल) के जिला सचिव कामरेड मोती साव ने कहा कि जो जनसंगठन अंग्रेजों की चाटुकारिता करता रहा व देश के क्रांतिकारियों के खिलाफ गवाही देकर उन्हें फांसी पर चढ़वाता रहा, आज देशभक्ति का पाठ पढ़ा रहा है.
सभा को माले नेता चंद्रदेव यादव, माले नेता संजय अनुरागी, एटक नेता जनार्दन सिंह, ललन वर्मा, छात्र संघ के संयोजक रजनीश कुमार, महिला नेत्री रिंकू देवी, चंद्रदेव पासवान, गुर्रुदेव राय, प्रेम कु मार, राहुल कुमार, सुभाष पासवान, बलराम सिंह, माखन कुमार, कार्तिक वर्मा, भूपेश कुमार, ललन वर्मा आदि ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement