ठप है जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया
बायपास निर्माण में बाधा : जिले की महत्वाकांक्षी परियोजना में देरी से लोगों में निराशा लखीसराय : जिले की महत्वाकांक्षी योजना बायपास सड़क का निर्माण कार्य जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण ठप है. जमीन अधिग्रहण के लिये लीज नीति 2014 के तहत जमीन का अधिग्रहण करना है. इसके लिये राज्य […]
बायपास निर्माण में बाधा : जिले की महत्वाकांक्षी परियोजना में देरी से लोगों में निराशा
लखीसराय : जिले की महत्वाकांक्षी योजना बायपास सड़क का निर्माण कार्य जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण ठप है. जमीन अधिग्रहण के लिये लीज नीति 2014 के तहत जमीन का अधिग्रहण करना है. इसके लिये राज्य पथ निर्माण विभाग द्वारा कार्य प्रमंडल लखीसराय को 43 करोड़ रुपया उपलब्ध करा दिया गया है.
राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये रुपये से बायपास के लिये 23 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कराना है. जमीन अधिग्रहण करने के लिये जिला प्रशासन द्वारा दावा-आपत्ति आमंत्रण सूचना प्रकाशित की गयी. जिसमें करीब 170 भू रैयतों में से 34 रैयतों ने आपत्ति दर्ज करायी. इनमें से कुछ मामलों का निष्पादन जिला स्तर पर जिलाधिकारी के द्वारा कर दिया गया. शेष मामलों पर कार्रवाई प्रक्रिया की जा रही है. इन रैयतों द्वारा जमीन के बदले दिये जाने वाली राशि की प्रतीक्षा की जा रही है. लेकिन विभाग की उदासीनता के वजह से ना तो जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सकी है.
ना ही रैयतों की राशि दिया जा रहा है. पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि लीज नीति 2014 के तहत जमीन का अधिग्रहण किया जाना है. जमीन अधिग्रहण में कुछ लोगों की आपत्ति लंबित है. मामलों का निष्पादन होते ही एग्रीमेंट कर भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जायेगी.