यूरिनल नहीं, होती है परेशानी

लखीसराय : शहर के मुख्य सड़क में विद्यापीठ चौक से स्टेशन होते हुए जिला समाहरणालय तक यूरिनल नहीं होने की वजह से लोगों को परेशानी होती है. खासकर हर रोज खरीदारी के लिए बाजार आने वाली महिलाओं को असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है. हलांकि स्टेशन पर एक शौचालय रहने से रेल यात्रियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2016 7:44 AM
लखीसराय : शहर के मुख्य सड़क में विद्यापीठ चौक से स्टेशन होते हुए जिला समाहरणालय तक यूरिनल नहीं होने की वजह से लोगों को परेशानी होती है. खासकर हर रोज खरीदारी के लिए बाजार आने वाली महिलाओं को असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है.
हलांकि स्टेशन पर एक शौचालय रहने से रेल यात्रियों को कुछ हद तक कठिनाई कम झेलनी पड़ती हैं. जबकि विद्यापीठ चौक पर एक भी यूरिनल या शौचालय नहीं रहने से भागलपुर एवं पटना की तरफ जाने वाले यात्रियों के लिए किऊल नदी के अलावे कोई विकल्प नहीं रहता है.
थाना चौक के पास स्थित जिला परिषद मार्केट में निर्माण के समय एक शौचालय का निर्माण कराया गया था, लेकिन रख रखाव के अभाव में वह कूड़ा जमा करने का स्थान बना हुआ है. इसके अलावे मुख्य मार्ग में कहीं भी शौचालय नहीं रहने के कारण विद्यापीठ चौक से रेलवे स्टेशन जा रहे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है. चितरंजन रोड में डॉ हिमकर क्लिनिक के समीप बना शौचालय भी रख रखाव के अभाव जर्जर हो गया है. इसमें जीव जंतु का रैन बसेरा बना हुआ है.
बोले कार्यपालक पदाधिकारी: नप के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक ने बताया कि सुलभ शौचालय बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही निर्माण शुरू होगा.

Next Article

Exit mobile version