13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी के घर से 30 हजार नगद सहित जेवरात की डकैती

डकैती गयी सामानों की कीमत का नहीं हो सका है आंकलन लखीसराय : शहर के नया बाजार स्थित डीइओ कार्यालय के समीप गुरुवार की रात हथियार से लैस डकैतों ने व्यवसायी रतनलाल बंका के घर प्रवेश कर 30 हजार रुपये नकद व जेवरात सहित अन्य संपत्ति लूट ली. रात के करीब एक बजे लगभग एक […]

डकैती गयी सामानों की कीमत का नहीं हो सका है आंकलन

लखीसराय : शहर के नया बाजार स्थित डीइओ कार्यालय के समीप गुरुवार की रात हथियार से लैस डकैतों ने व्यवसायी रतनलाल बंका के घर प्रवेश कर 30 हजार रुपये नकद व जेवरात सहित अन्य संपत्ति लूट ली. रात के करीब एक बजे लगभग एक दर्जन अपराधी जिनकी उम्र 20 से 25 वर्ष बतायी जाती है दो मंजिला मकान की सीढ़ी में लगी खिड़की काटकर मकान में प्रवेश कर गये. अपराधी मकान के निचले तल पर सीढ़ी के समीप सो रहे नौकर सुरेन्द्र कुमार व उसके जीजा किशोर कुमार को हथियार का भय दिखाकर पिटाई कर कब्जे में कर लिया.
ऊपरी तल पर रह रहे रतन लाल बंका की ग्रील का ताला काटकर अपराधी मकान के ऊपरी तल में प्रवेश कर गये. अपराधियों ने घर में सोये बच्चे के गले पर धारदार हथियार रख कर घर के लोगों को कब्जे में ले लिया. परिजनों के हाथ-पांव बांध दिया. विरोध करने पर गृहस्वामी के पुत्र अनिल कुमार बंका की पिटाई कर दी. तकरीबन डेढ़ घंटे तक अपराधी हथियार के बल पर लूटपाट करते रहे. अपराधी नकद 30 हजार रुपये व घर में रखे कीमती जेवरात, मोबाइल व अन्य कीमती सामान लेकर घर के लोगों को धमकी देते हुए चलते बने. अपराधी बच्चों को भी निशाना बनाने से नहीं चुके और बच्चों का गुल्लक फोड़कर उसकी राशि लेकर चले गये. जाते-जाते अपराधियों ने सुबह के चार बजे से पहले घर से निकलने पर हत्या करने की धमकी दी.
सुबह चार बजे के बाद नौकर द्वारा घटना की सूचना मकान के निचले तले में रह रहे गृहस्वामी के अनुज ललित बंका को दी गयी. बाद में ललित बंका के द्वारा घटना की सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को देने के उपरांत प्रशासन हरकत में आयी. घटना को लेकर पुलिस स्कॉयड डॉग की मदद से जांच में जुटी है. वहीं पटना से आयी फोरेंसिक जांच की टीम के द्वारा नमूना संग्रह किया गया.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने बताया कि गृहस्वामी के द्वारा जो लिखित सूचना दी गयी है. उसके मुताबिक 30 हजार रुपये नकद व जेवरात की डकैती की गयी है. उन्होंने बताया कि कितनी राशि की डकैती की गयी है इसका मूल्यांकन किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें